Hindi News Uncategorized

सभी के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार का लक्ष्य: मंत्री पेयजल


Bokaro: मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जीवन के लिए हवा के बाद पीने की पानी की आवश्यकता होती है। वह दिन दूर नहीं जब राज्य के सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। आज चिरूडीह संयुक्त ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के शुरू होने के बाद पंचायत के एक एक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। कहा कि 51 लाख घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना आज की तिथि में तैयार कर ली गई है, वर्ष 2024 तक कुल 59.23 लाख घरों में पेयजल उपलब्ध कराने की लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा। इस पर कार्य योजना तैयार कर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जिस विभाग की जिम्मेदारी दी है। उसका भली-भांति निर्वहन कर रहा हूं। विभागीय अधिकारी, अधीक्षण अभियंता, उपायुक्त आदि से समन्वय स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर उतार रहा हूं। कोरोना संक्रमण काल के तीन चरण को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस राज्य ने झेला है। आज पूरी तरह से कोरोना महामारी से निपटने को लेकर हम तैयार है। कहा कि हमारी सरकार आमजन को रोटी, कपड़ा, मकान कैसे मिले इस पर काम करती हैं। इसी का मद्देनजर सरकार ने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, ग्रीन राशन कार्ड योजना, यूनिवर्सल पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना आदि की शुरुआत की है। राज्य सरकार ने प्रत्येक माह के 05 तारीख तक पेंशन भुगतान के लिए योजना बनाई है। ताकि लाभुकों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी।

जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक में रविवार को जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। मौके पर सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं सूबे के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग सह स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो शामिल हुए। दोनों मंत्रियों ने संयुक्त रूप से चिरूडीह संयुक्त ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया। वहीं पेंक, गोनियोटो संयुक्त ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना/कंजकिरो, बरई, नारायणपुर संयुक्त ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर काफी संख्या में आस – पास के पंचायतों के ग्रामीण उपस्थित थे।

मौके पर अपने संबोधन में माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग महतो ने कहा कि डॉक्टरों की दवा और आप सबों की दुआ के बाद डेढ़ वर्ष बाद पेंक पंचायत में आया हूं। चुनाव के समय जो वादा किया उसे आज पूरा करने आया हूं। जिस योजना का शिलान्यास किया आज उसका उद्घाटन कर रहा हूं। मैं काफी प्रसन्न हूं। पंचायत क्षेत्र के सभी घरों में शुद्ध पेयजल मिलेगा। कहा कि यह सरकार समस्याओं के समाधान करने वाली सरकार है। वर्षों से लंबित पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया। अब आंगनबाड़ी कर्मियों के समस्याओं का समाधान का कार्य शुरू किया है। थोड़ा सा धैर्य बनाएं रखें, सभी समस्याओं का यह सरकार निदान करेगी।

उल्लेखनीय हो कि, चिरूडीह संयुक्त ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना में कुल 14.32 करोड़ राशि खर्च हुई है। इस योजना के शुरू होने से चार पंचायतों (चिरूडीह,परसबनी,भालामारा,सहरिया) के सात गांव (चिरूडीह,लेम्बोडीह, चेपरो,किमोजारिया, कटघरा, सहरिया एवं बोदरा अंश) की 15789 लाभुक लाभान्वित होंगे।

उधर, पेंक, गोनियोटो संयुक्त ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना एवं कंजकिरो, बरई, नारायणपुर संयुक्त ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास द्वय मंत्रियों द्वारा किया गया। इन दोनों योजनाओं में क्रमशः 33.81 करोड़ एवं 30.08 करोड़ की राशि खर्च होगी । यह दोनों योजनाएं वर्ष 2024 में पूर्ण होगी ।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति श्री जी, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट श्री अनंत कुमार, मुख्य अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, दुमका, अधीक्षक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग धनबाद, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट श्री रामप्रवेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह श्री संजय सांडिल, नावाडीह अंचल अधिकारी श्री अशोक कुमार सिन्हा, प्रखंड प्रमुख श्रीमती पूनम देवी, मुखिया श्रीमती सुखमती देवी, जिला परिषद सदस्य श्री टिकेट महतो, पंचायत समिति के सदस्य श्री गुरु प्रसाद पटेल, श्रीमती राजकुमारी देवी सहित अन्य उपस्थित हैं।

राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पेंक का हुआ प्लस टू में अपग्रेड,किया उद्घाटन

माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग श्री जगरनाथ महतो ने राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय को प्लस टू में हुए अपग्रेड का विद्यालय उद्घाटन किया। अपने संबोधन में माननीय मंत्री ने कहा कि अब पंचायत क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे पंचायत या दूर नहीं जाना पड़ेगा। पेंक पंचायत स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय को ही प्लस टू में अपग्रेड कर दिया गया है। अब यहां 12 वी. तक साइंस,आर्ट्स, कॉमर्स तीनों संकाय की पढ़ाई होगी। मौके पर माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी., जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती रेणुका तिग्गा समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!