Bokaro: वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) को अब तक का सर्वोत्तम वार्षिक उत्पादन हासिल होना और उसमे बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के उत्कृष्ट परफॉरमेंस का आधार बनना पूरे स्टील इंडस्ट्री का ध्यान खींच रहा है. खासतौर पर उस वक़्त जब देश के महारत्न सेल (SAIL) के चेयरमैन पद की ताजपोशी होनी है, जिसमे कई स्टील प्लांट और अन्य सरकारी इकाइयों के 8 सर्वोच्च अधिकारी रेस में है।
पिछले वित्तीय वर्ष में बोकारो स्टील (BSL) के जोरदार परफॉरमेंस के साथ उसके डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने अमूर्त रूप से सेल (SAIL) चेयरमैन के पद पर मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। बीएसएल (BSL) के बेहतरीन उत्पादन और प्रॉफिट ने अमरेंदु प्रकाश के प्लांट और माइंस चलाने की उनकी योग्यता, 12 मार्च को होनेवाले सेल चेयरमैन पद के इंटरव्यू के पहले ही सिद्ध कर दी है। ऐसे शानदार प्रदर्शन ने अमरेंदु प्रकाश अंदर का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है। साथ ही लोगो का भरोसा भी बढ़ गया है।
शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अधिकतर शॉप और डिपार्टमेंट में ख़ुशी की लहर थी। पिछले वित्तीय वर्ष में बीएसएल (BSL) प्लांट का हर विभाग – कोक ओवन से लेकर सीआरएम – तक सबने रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन किया। कहने वाले बीएसएल कर्मी कह रहे है कि, बीएसएल प्लांट के अस्तित्व में आने के बाद ऐसा रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन, वह भी हरेक विभाग में पहली बार हुआ है।
ऐसे बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए ठेका मजदूरों, कर्मियों और अधिकारियो को डायरेक्टर इंचार्ज धन्यवाद देने खुद प्लांट के अंदर अधिकतर विभागों में गए। कई जगह मिठाईया बटी और डायरेक्टर इंचार्ज कर्मियों, अधिकारियो को पकड़-पकड़कर लड्डू खिलाते दिखे।
BSL: वित्तीय वर्ष 2022-2023 में बीएसएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2022-23 में बीएसएल ने प्रोडक्शन, डिस्पैच तथा टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स में कई नए कीर्तिमान बनाकर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ ओवन पुशिंग, ग्रॉस सिंटर उत्पादन, हॉट मेटल (4 फर्नेस परिचालन से), एसएमएस-न्यू और एसएमएस-II से क्रूड स्टील, टोटल क्रूड स्टील (4 फर्नेस परिचालन) तथा सीआरएम-3 से सीआर सेलेबल के उत्पादन में कीर्तिमान बने हैं, साथ ही कोक केमिकल की बिक्री, समग्र ऊर्जा खपत, समग्र रिफ्रैक्टरी खपत एवं ग्रेन्यूलेटेड स्लैग के प्रेषण में भी नए रिकॉर्ड बने हैं.
1 अप्रैल को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश एवं सभी अधिशासी निदेशकों ने टीम बीएसएल की इस शानदार उपलब्धि पर संयंत्र के विभिन्न विभागों का दौरा कर अधिकारियों, कर्मियों एवं संविदा कर्मियों समेत पूरे टीम बीएसएल को बधाई दी. निदेशक प्रभारी ने कर्मियों को नए वित्तीय वर्ष में अपने प्रदर्शन के स्तर को और आगे ले जाने का आह्वान किया, साथ ही सेफ़्टी और गुणवत्ता पर विशेषतौर से फोकस करने का संदेश दिया.
बोकारो स्टील प्लांट द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में सभी प्रमुख उत्पादों में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की है. ओवन पुशिंग में 7.1%, ग्रॉस सिंटर में 4.0%, हॉट मेटल उत्पादन में 5.8%,क्रूड स्टील (एसएमएस-न्यू) में 8.0%, क्रूड स्टील (एसएमएस-2) में 7.3% एच आर प्लेट/ शीट में 3.6% तथा सी आर सेलेबल में 8.6% की वृद्धि हासिल हुई है.
2022-23 में बोकारो स्टील प्लांट ने दैनिक, मासिक, त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक कीर्तिमानों के साथ-साथ वार्षिक कीर्तिमान भी बनाया है. इस कड़ी में 6 बैटरी परिचालन से 179720 ओवन पुशिंग, 6362000 टन ग्रॉस सिंटर उत्पादन, चार फर्नेस परिचालन से 4514000 टन हॉट मेटल उत्पादन, चार फर्नेस परिचालन से 4118000 टन क्रूड स्टील उत्पादन, एसएमएस- न्यू से 632000 टन क्रूड स्टील उत्पादन, एसएमएस- 2 से 3487000 टन क्रूड स्टील उत्पादन तथा सीआरएम- 3 से 708000 टन सी आर सैलेबल का उत्पादान शामिल है जो बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना काल से अब तक सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है.
ब्लास्ट फर्नेस ने चार फर्नेस परिचालन से 6 मार्च 2023 को 15408 टन हॉट मेटल का दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड बनाया है. इसी प्रकार 22 फरवरी-2023 को एसएमएस-न्यू ने सिगल सिक्वेंस में फ़्लाइंग टन्डिश से 64 हीट कास्ट कर अब तक सर्व श्रेष्ठ दैनिक रिकार्ड बनाया है. हॉट स्ट्रिप मिल ने आधुनिकीकरण के बाद 31 दिसंबर 22 को अब तक का सर्वश्रेष्ठ 14796 टन क्वाइल का उत्पादन कर दैनिक कीर्तिमान स्थापित किया.
वित्तीय वर्ष 2022-23 में बीएसएल ने कोल केमिकल्स के विक्रय से 285 करोड़ रुपए अर्जित कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है.