B S City

क्रिकेट मैच: बोकारो रोटरी को 18 रनों से हराकर चास रोटरी बना चैंपियन


Report by S P Ranjan

Bokaro: सेक्टर वन स्थित संत जेवियर स्कूल के मैदान में रविवार को बोकारो रोटरी एवं चास रोटरी के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया. खेले गए रोमांचक मैच में चास रोटरी की टीम ने बोकारो रोटरी की टीम को 18 रनों से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चास रोटरी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रनों का स्कोर बनाया.

टीम की ओर से आदित्य सिंह ने 31, संकल्प व सिद्धार्थ सिंह माना ने 27 – 27 एवं कप्तान रविंद्र मंड ने 24 रन बनाए. गेंदबाजी में बोकारो रोटरी की ओर से विपिन सिंह एवं दिग्विजय ने दो – दो विकेट लिए. जबकि अनीश एवं तुषार को एक-एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी बोकारो रोटरी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई.

टीम की ओर से सौरभ ने 60,आशू ने 18 एवं हरपाल ने 12 रन बनाए. गेंदबाजी में आदित्य सिंह एवं डा. सुमन ने दो-दो विकेट लिए. जबकि संकल्प एवं आर्यन को एक-एक सफलता मिली. मैच का संचालन अंपायर राजेश्वर सिंह एवं अभिषेक सिंह ने किया. जबकि कमेंटेटर की भूमिका संजय बैद और ओम प्रकाश वर्णवाल ने निभाई .

मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिये चास रोटरी के आदित्य सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार बोकारो रोटरी के सौरभ को व बेस्ट बॉलर का अवार्ड बोकारो रोटरी के विपिन सिंह एवं बेस्ट फिल्डर का अवॉर्ड चास रोटरी के रविंद्र मंड को दिया गया.

मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि बोकारो विधायक विरंची नारायण ने विजेता, उपविजेता टीम एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया.

पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि विरंची नारायण एवं उनकी धर्मपत्नी नीना नारायण को बोकारो रोटरी के अध्यक्ष निरुपमा सिंह, सचिव घनश्याम दास, चास रोटरी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सचिव पूजा वैद ने संयुक्त रूप से पौधा प्रदान कर सम्मानित किए.

मौके पर दक्षिण रेस्टुरेंट के मालिक अनूप त्रिपाठी, हंस रीजेंसी की भावना गुप्ता, रंजू ऑटोमोबाइल के ओनर नितेश मिश्रा, बीजीएच ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ श्रवण कुमार, प्रदीप नारायण, मनोज चौधरी, विनय सिंह, जयवंत सेठ, अशोक जैन, प्रेम प्रकाश सिंह, आनंद अग्रवाल, उषा कुमार, रंभा सिंह, राखी चौधरी, संध्या कुमार, सपना सेठ, देवाशीष सहाना, हरपाल सिंह, रानी अग्रवाल, कमल तनेजा, पी ए जकारिया आदि उपस्थित थे.

 

 

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!