Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: पहली बार ऐसे हाई स्ट्रेंथ स्टील का हुआ उत्पादन की वाह-वाह करते नहीं थक रहे अधिकारी, कर्मी सम्मानित


Bokaro: सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL-BSL) के कर्मचारी नित नए-नए प्रयोग कर रहे है। जिससे उनके कौशल छमता के विकास के साथ-साथ प्लांट को फ़ायदा भी हो रहा है। प्रबंधन भी ऐसे कर्मठ कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ा रहा है। इसी क्रम में सीआरएम-3 के कर्मियों द्वारा विकसित हाई स्ट्रेंथ गैल्व्नाइज्ड क्वायल काफी चर्चा में है। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए, बीएसएल के ईडी (वर्क्स) अतनु भौमिक ने सीआरएम-3 के कर्मियों को आज बुधवार को सम्मानित किया।

चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान ने बताया कि है कि सीआरएम-3 के कर्मियों ने सेल में पहली बार अनाज और खाद्य भंडारण के लिए साइलो विनिर्माण के क्षेत्र में उपयोग होने वाले 450 जीएसएम क्वोटिंग थिकनेस सहित 350 एमपीए से अधिक इल्ड स्ट्रेंथ वाले हाई स्ट्रेंथ गैल्व्नाइज्ड क्वायल को विकसित किया है। यह ग्रेड IS277:2018 GP350 और EN 10346: S1350GD A350 जीएसएम के अनुसार बनाया गया है।

सीओसी ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट द्वारा विकसित यह उत्पाद आयात प्रतिस्थापन के रूप में कार्य करेगा और आत्मनिर्भर भारत के मिशन को आगे ले जाने में मदद करेगा। बीएसएल के सीआरएम-3 में आत्मनिर्भर भारत के मिशन को मजबूत करनेवाले कर्मी – ओसीटी राजेश मिश्रा, ओसीटी राजेश समद, ओसीटी सुनील कुमार महंता, ओसीटी साहिल तिवारी, ओसीटी राहुल कुमार सिंह, ओसीटी एस मजुमदार तथा एसीटी रंजीत कुमार को अधिशासी निदेशक(संकार्य) अतनु भौमिक द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(अनुरक्षण) एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक(सीआरएम-3) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक(क्वालिटी) पी एस कानन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!