Bokaro: केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देश में 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर की अवधि बीएसएल (BSL) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तौर पर मनाई जा रही है. इस्पात भवन परिसर में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सभी ईडी और अन्य अधिकारी उपस्तिथ हुए.
कार्यक्रम के दौरान देश के सर्वोच्च कार्यालयों से प्राप्त सतर्कता जागरूकता सप्ताह के संदेश को पढ़ा गया. मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) तथा एसीवीओ अरुण कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी.
“भ्रष्टाचार को ना कहें; राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध रहें” की थीम पर आधारित मनाये जाने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान बीएसएल में विभिन्न कार्यक्रम यथा संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षों के लिए कार्यशाला, प्रिवेंटिव विजिलेंस पर क्विज एवं कार्यशाला, सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम पर व्याख्यान, पीसीपी तथा सीडीए रूल्स तथा एबीएमएस पर क्विज, नर्सिंग स्कूल, बीएसएल तथा प्राइवेट स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन दिनाँक 27 अक्टूबर से शुरू किया गया है.
एक हफ्ते तक मनाये जाने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण दिनाँक 04 नवंबर को मानव संसाधन विभाग के मेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा.
बीएसएल (BSL) के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन ) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (झारखंड ग्रुप ऑफ़ माइंस) जे दास गुप्ता, चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बिभूति करुणामय ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. तत्पश्चात तिवारी ने इस्पात कर्मियों को सतर्कता शपथ दिलाई तथा सतर्कता विभाग द्वारा संकलित पुस्तिका का भी अनावरण किया.
कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक (सतर्कता) चित्रा पराशर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (सतर्कता) नवनीत कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, अन्य वरीय अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे.