Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Township: बीएसएल की कड़ी कार्रवाई, NIPM और IMA बिल्डिंग की काट दी बिजली, अवैध गुमटियों का तार नोचा


Bokaro: लीज रेन्यू कराने का ‘फाइनल नोटिस’ देने के एक महीने बाद बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने शहर के तीन प्रतिष्ठित संस्थानों सहित कई अवैध रूप से संचालित गुमटियों की बिजली काट दी। दुर्गा पूजा के बाद बीएसएल का नगर प्रसाशन विभाग फिर से अपने रंग में आ गया है। बता दें बीएसएल ने त्यौहार के पहले सेक्टर 4 मजदुर मैदान से सटे बस्ती में बुलडोज़र चलाकर 45 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया था।

काटी गई बिजली
बताया जा रहा है कि बीएसएल का नगर प्रसाशन विभाग अब फिर अवैध निर्माण, अतिक्रमण और लीज़ फेल संचालित संस्थानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीएसएल के सीजीएम टाउनशिप कुंदन कुमार के निर्देश पर जीएम (लैंड एंड एस्टेट) ए के सिंह ने अपनी उजाड़ पार्टी के साथ सोमवार को सिटी सेंटर स्तिथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की बिजली काट दी। लोग मिन्नत करते रहे लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

एहि नहीं इसके बाद ए के सिंह की टीम सेक्टर 5 स्तिथ एनआईपीएम (NIPM) और आईएमए (IMA) के आलावा विभिन्न सेक्टरों में अवस्थित कुछ अन्य प्लॉटों का एक-एक कर बिजली काट दी। इसके अलावा अवैध रूप से संचालित कई गुमटियों की भी बिजली काटी गई है।

लीज़ फेल हुए बीत गए कई साल
बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ़ बरोदा, एनआईपीएम और आईएमए के बोकारो शाखाओ का लीज़ फेल हुए कई साल बीत गए है। इन तीनो संस्थानों ने बीएसएल द्वारा भेजे गए फाइनल नोटिस के बावजूद बकाये बिल का भुगतान नहीं किया है। बीएसएल प्रबंधन ने साफ़-साफ़ कह दिया है कि अगर जल्द ही यह तीनो संस्थान बकाया बिल जमा कर लीज रेन्यू नहीं कराते है तो इनका लीज कैंसिल कर दिया जायेगा।

एहि नहीं बीएसएल वैधानिक तरीके से इन संस्थानों के निर्माण को अपने कब्ज़े में भी ले लेगा। फाइनल नोटिस के बावजूद यह तीनो संस्थान टाल-मटोल कर रहे है। जिसको लेकर बीएसएल के नगर प्रसाशन पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

सेल से इन संस्थानों को कोई भी रियायत नहीं देने का दबाव
बताया जा रहा है कि बीएसएल ही नहीं, सेल के आला अफसरों के संज्ञान में यह है कि एनआईपीएम (NIPM) और आईएमए (IMA) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो ने जमीन व्यावसायिक उपयोग किया है। अपने संस्थानों के बिल्डिंग को शादी पार्टी और अन्य सामरोह आयोजित करने के लिए भाड़ा पर देते आ रहे है और मोटी रकम भी वसूली है। इसलिए इन संस्थानों पर सेल से कोई रियायत नहीं देने का दबाव है।

फाइनल नोटिस
उक्त संस्थानों को सितम्बर के आखिरी सप्ताह में नगर प्रसाशन द्वारा फाइनल नोटिस भेजी गई थी। NIPM (समागम) के सचिव और IMA बोकारो ब्रांच के प्रेजिडेंट को 15 दिन का ‘फाइनल नोटिस’ देते हुए लीज रेन्यू कराने का निर्देश दिया गया है। पर शायद अब तक यह संस्थान बीएसएल को हलके में ले रहे थे। जिसका खामियाजा इनको आज बिजली कटवाकर भुगतना पड़ा।

IMA Hall
बताया गया है कि बीएसएल द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बोकारो ब्रांच को 23 दिसंबर 1981 में सेक्टर 5 में प्लॉट आवंटित किया था। जिसका लीज 23 दिसंबर 2014 में ख़त्म हो गया। नैतिकता की दृष्टि से IMA बोकारो ब्रांच को लीज रेन्यू करवा लेना चाहिए था। पर आज तक 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी लीज रेन्यू नहीं किया गया। बीएसएल ने फाइनल नोटिस भेज कर लीज रेन्यू कराने के लिए करीब 1.04 करोड़ रूपये जमा कराने को कहा है। नहीं तो 15 दिनों के बाद (as per terms and condition of Clause 28) बिजली काटने के साथ-साथ आगे की कार्रवाही की जाएगी।

NIPM
ताया गया कि बीएसएल द्वारा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पर्सनेल मैनेजमेंट (NIPM) बोकारो ब्रांच को 2 अप्रैल 1984 में उक्त प्लॉट सेक्टर 5 में अलॉट किया गया था। जिसका लीज 2 अप्रैल 2017 में ख़त्म हो गया। बीते 6 सालो में NIPM को संचालन कर रही कमिटी ने लीज रिन्यूअल नहीं कराया। अब बीएसएल ने फाइनल नोटिस भेजते हुए लीज रेन्यू कराने के लिए करीब 1.60 करोड़ रूपये जमा करने को कहा है। नहीं तो नियम संगत करवाई की जाएगी।

ऐसा क्यों ?
ध्यान देने योग्य बात यह भी है की लीज फेल होने के बाद अब तक उक्त दोनों संस्थानों को इतने वर्षो में बीएसएल का सम्बंधित लैंड एंड एस्टेट विभाग सिर्फ एक या दो नोटिस ही दिया था। इस पर भी सेल के आला अधिकारियो की नजर गई है। बीएसएल प्रबंधन के ईडी और सीजीएम लेवल के अधिकारियो के बीच इसपर चर्चा भी हुई है – आज की तरह, अधिकारी पहले एक्शन मोड में क्यों नहीं आये ? ऐसा क्या कारण था ? अगर इतना बकाया रुपया सेल के अकाउंट में पहले ही आ गया होता तो बैंक इंट्रेस्ट के अनुपात में काफी रुपया बचता, इत्यादि।

13 वर्ष से बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने नहीं कराया लीज रिन्यूअल
बीएसएल द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा को दिए फाइनल नोटिस में यह साफ़ इंगित किया गया है कि उसकी लीज अवधि 07.09.2010 को पहले ही समाप्त हो चुकी है। लगभग 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी बैंक ने लीज रिन्यूअल की प्रक्रिया शुरू करने की जहमत नहीं उठाई। लीज रेनेवल के लिए बीएसएल ने बैंक को करीब 1.91 करोड़ रूपये की मांग की है।

BSL के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान

बीएसएल द्वारा पूर्व में नोटिस दिए जाने के बावजूद लीज रिन्यूअल नहीं कराने वाले और बकाये बिल का भुगतान नहीं करने वाले संस्थानों के खिलाफ बीएसएल ने कार्यवाई शुरू कर दी है. इस क्रम में आज 6 प्लॉट के बिजली काट दिए गए.

इनमें सिटी सेंटर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सेक्टर 5 में एनआईपीएम और आईएमए तथा विभिन्न सेक्टरों में अवस्थित कुछ अन्य प्लॉट शामिल हैं. इसके अलावा अवैध रूप से संचालित गुमटियों के भी बिजली काटने का अभियान आज शहर में चलाया गया. 

Bokaro Township: NIPM और IMA की फाइल खंगाली गई तो आया यह सच सामने, अब नहीं बख्शेगा BSL

Bokaro: इस बैंक को BSL का ‘फाइनल नोटिस’, 15 दिनों में 1.91 करोड़ देकर लीज रिन्यू कराओ नहीं तो अलॉटमेंट रद्द


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!