Bokaro Steel Plant (SAIL)

SAIL: जिस सर्टिफिकेशन के बदौलत BSL यूरोप में कर रहा स्टील एक्सपोर्ट, ऑडिटर ने सुधार के लिए दिए सुझाव


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के विभिन्न विभागों के लिए सीई मार्क री-सर्टिफिकेशन ऑडिट का सफलतापूर्वक आयोजन मेसर्स टीयूवी के ऑडिटर संजय शर्मा द्वारा किया गया। बीएसएल का सीई मार्क सर्टिफिकेशन को जारी रखने की अनुशंसा की गयी। सीई मार्क एक प्रतिष्ठित प्रमाणन है जो एच आर (HR) उत्पादों को यूरोपीय यूनियन में निर्यात करने के लिए आवश्यक है।

ज्ञात हो कि वित्त वर्ष 2020-21 में बीएसएल ने यूरोप, चीन समेत कई देशों को तीन लाख टन से ज्यादा स्टील का निर्यात किया था। बीएसएल ने पहली बार सीआई मार्क सर्टिफिकेशन के साथ यूरोपीय बाजार में कदम रखा और 12436 टन स्टील का निर्यात किया। सीई मार्क री-सर्टिफिकेशन बीएसएल के लिए बहुत महत्व रखता है।

कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन बैठक के साथ शुरू हुई, तत्पश्चात आरसीएल, एसएमएस II और एचएसएम और एचआरसीएफ विभागों का पुनःप्रमाणीकरण हेतु ऑडिट किया गया।

बिज़नेस एक्सेलेंस विभाग के सहयोग एवं आरसीएल विभाग के समन्वयन एवं संचालन द्वारा ऑडिट कार्यक्रम आयोजित हुआ। ऑडिटर संजय शर्मा ने सुधार के लिए सुझाव दिए। अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने सभी विभागों को सुझावों पर अमल करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) एवं मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं)  संजय कुमार ,मुख्य महाप्रबंधक (एमएस),मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण), मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम),मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस II एवं सीसीएस),मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी एवं एससी),मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल), मुख्यमहाप्रबंधक (एचआरसीएफ)सहित संबन्धित विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

????????????????????????????????????

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!