Bokaro: सेल स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मानव संसाधन विकास केंद्र में सेल स्वर्ण जयंती क्विज कम्पटीशन का आयोजन 7 जनवरी को किया गया. क्विज कम्पटीशन में संयंत्र के अधिकारियों एवं कर्मियों की कुल 40 टीमें भाग ली. क्विज कम्पीटीशन का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मियों को स्टील सेक्टर के बारे में जानकारी देना एवं कम्पनी के विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूक करना था.
सेल स्वर्ण जयंती क्विज कम्पीटीशन का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक(मा.सं.वि) मनीष जलोटा द्वारा किया गया.
समापन कार्यक्रम में उपस्थित अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी ने विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक उपहार देकर सम्मानित किया. 02 चरणों में आयोजित इस क्विज कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एचएमएम) डी चौधरी, महाप्रबंधक(मार्केटिंग) राजीव गौतम की टीम को प्रथम, प्रबंधक (आरएमएचपी) नीतीश कुमार एवं प्रबंधक (सीआरएम‐3) आकाश कुमार की टीम को द्वितीय स्थान तथा महाप्रबंधक(सीआरएम‐1,2) राजीव दत्त एवं सहायक प्रबंधक(सीआरएम‐1,2) राज अभिषेक की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वरीय प्रबंधक(मा.सं.वि) अमित आनंद ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई.
सेल स्वर्ण जयंती क्विज कम्पीटीशन को सफल बनाने में ऋषिकेश रंजन, अनीता कुमारी, विनय कुमार, नवनीत कुमार सिंह, एवं एस सी मुर्मू का अहम् योगदान रहा.