B S City

आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायक थें संत शिरोमणि महर्षि रविदास: शम्भु कुमार


Bokaro: संत शिरोमणि महर्षि रविदास की जयंती के अवसर पर आज सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट के अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व में सेक्टर-4 स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित किया। महर्षि रविदास के माल्यार्पण के उपरांत फेडरेशन के उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके जीवन के संघर्ष पर प्रकाश डाला।

शम्भु कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि महर्षि रविदास आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायक थें। संत रविदास ने अपने दोहो और पदो के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का काम किया । सही मायानों में देखा जाए तो मानवतावादी मूल्यो की नींव संत रविदास ने राखी। वे समाज में फैली जातिगत ऊंच-नीच के धुरविरोधी थें और कहते थें कि सभी एक ईश्वर के संतान हैं, जन्म से कोई जात लेकर पैदा नहीं होता । इतना ही नहीं वे एक ऐसे समाज की कल्पना भी करते थें जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेन्द्र कुमार, महेंद्र राम, श्याम सुंदर प्रियदर्शी, शिव बहादूर राम, जितेंद्र कुमार, आनंद कुमार रजक, दिनेश मांझी, किरण कुमार, लालू रजक, राकेश कुमार, संजय कुमार, करतार सामंत, उपेंद्र कुमार, अमन बस्की दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार भारती, सिद्धार्थ सुमन, संजय अंबेडकर, आशीष धान, आदि मौजूद रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!