Education

GGPS: सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं किये गए सम्मानित


Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (GGPS) में शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सीबीएसई के 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में 90 % के ऊपर अंक लाने वाले बच्चो के सम्मान में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा कि यह परिणाम बच्चों के लगन और धैर्य के साथ किए गए मेहनत का फल है। ऐसा परिणाम यह साबित करता है कि बच्चे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। प्राचार्य ने बच्चों के माता-पिता एवं शिक्षकों को उनके अथक प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।

विद्यालय के छात्र – छात्राओं के द्वारा स्वागत -गीत एवं नृत्य का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। जीजीईएस के सचिव एस .पी. सिंह ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।

जेईई मेन्स और ओलंपियाड अचीवर्स का अभिनंदन किया गया। वर्ष 2021-22 में पूरे उत्साह के साथ ओलंपियाड के विभिन्न विषयों में भाग लेने वाले सफल छात्रों को भी मुख्य अतिथि ने उपलब्धि प्रमाण- पत्र प्रदान किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!