Hindi News

बोकारो के इस इलाके में मिला स्वाइन फ्लू का मरीज, स्वास्थ विभाग सतर्क


Bokaro: बोकारो में स्वाइन फ्लू के एक मरीज के मिलने से जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बोकारो प्रशासन को इस संदर्भ में सूचना दे दी गई है।

बोकारो के सिविल सर्जन ए बी प्रसाद ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीज का रांची के भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह बोकारो के कोऑपरेटिव कॉलोनी इलाके के रहने वाले हैं। उनकी उम्र करीब 80 साल है।

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम कोऑपरेटिव कॉलोनी जाकर उनके परिवार के सदस्यों का सैंपल कलेक्ट कर टेस्ट के लिए भेज दी है। यह पता लगाया जाएगा कि उनके परिवार के सदस्य स्वाइन फ्लू के शिकार तो नहीं हुए हैं। साथ ही मरीज को स्वाइन फ्लू कैसे हुआ इसको लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है।

बता दें, झारखंड के तीन जिलों में स्वाइन फ्लू के चार मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के एमडी डॉक्टर भुवनेश प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राजधानी रांची, बोकारो और गिरिडीह जिलों में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित मरीजों का पहले कोविड टेस्ट कराया गया लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद डॉक्टरों ने ऐहतियात के तौर पर एच1एन1 जांच का फैसला किया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

बता दें कि स्वाइन फ्लू मुख्य रूप से फ्लू ( इंफ्लूएंजा ) वायरस के एच1एन1 स्ट्रेन के कारण होता है । इसके लक्षण मौसमी फ्लू तथा कोरोना के समान ही होते हैं। चिकित्सकों के अनुसार बुखार आना, सिरदर्द, डायरिया , सर्दी, खांसी, गले में खराश, ठंड लगना , थकान आदि स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं ।

बचाव के लिए ये सावधानियां आवश्यक है। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए खांसते छींकते समय मुह पर रूमाल रखना चाहिए । मास्क का नियमित इस्तेमाल से करना चाहिए । भोजन करने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साबुन से चीए पौष्टिक आहार लें ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!