Crime Hindi News

सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक, अंकिता हत्याकांड को लेकर हर जगह जबरदस्त गुस्सा


Bokaro: पिछले दिनों झारखंड के दुमका में एक सनकी आशिक ने 12 वीं की छात्रा अंकिता को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया था। इस घटना से आक्रोशित होकर सोमवार को कई जगह लोग सड़क पर उतरे और अपने गुस्से का इजहार किया। लोगो ने कैंडल मार्च निकाला, सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार पर निशाना साधते हुए पुतला भी जलाया। अंकिता सिंह की मौत की खबर जिसने भी सुनी बेहद आक्रोशित हुए।

सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोगो ने इस घटना को घृणित बताया और जमकर निंदा की। सरकार को कटघरे में खड़ा किया और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10 लाख की सहायता राशि की घोषणा की है और फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है, पर लोग सरकार द्वारा ऐसी दर्दनाक घटना के बाद अंकिता सिंह का अच्छा इलाज न कराने को लेकर भी आक्रोशित है। हेमंत सरकार पर हमलावर हुई भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओ ने भी जमकर प्रदर्शन किया।

घटना पर लोगो ने इस तरह जताया दुःख :

महाराणा प्रताप विचार मंच ने शहर के नया मोड़ में कैंडल जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी लोगों ने इस निर्मम हत्या की भर्त्सना की। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष मिरिगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की प्रतारणा झेल रहे परिवार को शासन-प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने के कारण आज अंकिता सिंह को अपनी जान गवानी पड़ी। विद्या सागर सिंह ने कहा कि इस निर्मम हत्या से जुड़े सभी को ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जिससे एक उदाहरण बने और भविष्य में ऐसे किसी घटना की पुनरावृति ना हो सके।

श्री करणी सेना के सदस्यों ने भी बोकारो में नया मोड़ पर पुतला दहन एवं जोरदार विरोध सभा किया। जुलूस निकाल कर झारखंड सरकार के अकर्मण्यता पर जोरदार विरोध किया गया। करणी सेना के झारखंड प्रदेश प्रधान महासचिव धर्मवीर सिंह के कहा कि दुमका की बेटी अंकिता सिंह को बर्बरता पूर्वक जलाकर मार डालने वाले हत्यारे शाहरुख को फास्ट ट्रैक कोर्ट से फांसी की सजा दी जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा तथा 1 करोड़ रूपया तथा सरकारी नौकरी प्रदान किया जाए यह मांग करते हुए।

भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के सदस्यों ने चास के चेक पोस्ट भारत माता की प्रतिमा के समक्ष अंकिता सिंह को जलाकर मार डालने की घटना के विरोध में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!