Hindi News

मैदान में चल रहा था फुटबॉल मैच इतने में बिजली गिरी, एक की मौत


Bokaro: अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल मैच खेल रहे 19 वर्षीय युवक की बारिश के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई। सौभाग्य से अन्य लगभग दो दर्जन लड़के जो उस समय मैदान में खेले रहे थे वह बाल-बाल बच गए। युवक के निधन पर पूर्व विधायक माधवलाल सिंह व पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय ने गहरा शोक जताया है।

घटना जिले के गोमिया थाना अंतर्गत हजारी पंचायत के हजारी गांव में रविवार दोपहर की है. मृतक का नाम विशांत है जो हजारी गांव का रहने वाला है. बिजली गिरने से घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।

उसके परिजन पहले मृतक को शारदे सेवा सदन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घरवालों को विश्वास नहीं हुआ, इसलिए वे उसे आर्डिएर अस्पताल आईईएल गोमिया ले गए, वहां भी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर भी, माता-पिता ने उसे मृत नहीं माना, इसलिए वे उसे गोमिया सरकारी अस्पताल ले गए। वहां से उसे फिर से एम्बुलेंस में बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया। यहां भी उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक पिता का नाम बिनोद प्रसाद और माता का नाम अन्नू देवी है, जो हजारी पंचायत की सहिया हैं। मृतक इंटरमीडिएट में पढ़ रहा है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!