Bokaro Steel Plant (SAIL)

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में यूनियन का चुनाव नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण, BIKS के कार्यकर्ता सम्मेलन में छाया रहा यह मुद्दा


Report by S P Ranjan

Bokaro: सेल के भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, सेलम सहित अन्य यूनिट में ट्रेड यूनियन का चुनाव होता है, पर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में यूनियन का चुनाव नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। आवाज़ उठती है पर BSL प्रबंधन सुन कर अनसुना किये हुए है। सिटी पार्क में आज रविवार को आयोजित हुए भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ (BIKS) के कार्यकर्ता सम्मेलन में यह मुद्दा छाया रहा।

इस सम्मलेन की अध्यक्षता ट्रेड यूनियन कॉ – ऑर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी) सेंट्रल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष हंसराज अकेला ने किया, संचालन सुरेन्द्र महतो संघ के संयुक्त महामंत्री ने किया। टीयूसीसी के केन्द्रीय महासचिव एस पी तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

नेताओ ने कहा कि विदित हो बीएसएल से एनजेसीएस (NJCS) में कर्मचारियो का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनियन के सभी महासचिव सेवानिवृत हैं। सेवानिवृत होने के कारण उन्हे कार्यरत कर्मचारी के नुकसान और दर्द का एहसास नहीं है। उन्होने यह भी कहा कि वेज रिविज़न अक्टूबर, 2021 में हो जाने के बाद 16 महीने बीत गया फिर भी आजतक कामगारों का 39 महीनो का एरियर, पर्क्स, ग्रेच्युटी पर सीलिंग, रात्री पाली भत्ता, इनसेनटिव रिवर्ड, एक्टिंग एलोवेन्स, कर्मचारियो का अन्य यूनिट में ट्रान्सफर जैसे मुद्दो पर एनजेसीएस (NJCS) यूनियन मौन है।

इससे साफ प्रतीत होता है कि एनजेसीएस यूनियन और सेल प्रबंधन के बीच जरूर कोई न कोई आपसी समझौता है जिसके कारण एनजेसीएस यूनियन इन मुद्दो पर चुप है। शम्भू कुमार वरीय संयुक्त महामंत्री ने कहा कि संघ प्रबंधन से निरंतर मांग करती रही है कि सयंत्र के सभी विभागों में पीने का RO पानी मुहैया कराया जाये। प्लांट मेडिकल में दूसरी एवं रात्री पाली में फार्मासिस्ट की उपलब्धता, सयंत्र में मैनपावर की कमी को दूर किया जाये।

उन्होंने ठेका मजदूरों को मिनिमम वेज दिये जाने, ब्लास्ट फर्नेस में चार्जिंग साईड का सड़क बनवाने और एक्सहोसटर को विशेषज्ञ की सहायता से पूरी क्षमता से कार्य योग्य बनाये जाने, सीआरएम – 3 के यूटिलिटि में वॉटर सप्लाइ सिस्टम का आरओ प्लांट काम नहीं करने के कारण पानी की बर्बादी पर रोक लगाया जाये साथ ही होम लोन, वेहिकल लोन, इत्यादि सुभीधाएँ जल्द से जल्द शुरू कराया जाये पर प्रबंधन इन मुद्दो को आज भी अनदेखा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीयूसीसी के केन्द्रीय कमिटी के रतरेश्वर गोगोई, संजय कटकमवार, प्रमोद पटेल, सएद गुलाम रसूल गीलानी, संघ के सत्यनारायन ठाकुर, मुकेश सिंह, आरo केo श्रीवताव, एस के सिंह, राम अशलोक शर्मा, सुशील कुमार, बिनोद राम, दिलीप कुमार, कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार भारती, मिथुन कुमार, अशोक रजक, दिनेश मांझी, दुर्गा मांझी, दुर्गा प्रसाद मुर्मू, बृजेन्द्र कुमार, राजेश राय, अमित सिन्हा, शशि कुमार नायक, प्रियंक राज, प्रकाश कुमार, आरo केo पाण्डेय, कौशल राय, इत्यादि मौजूद रहे ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!