Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

शहर के सिटी सेंटर में सड़क बनना शुरू, भूमि पूजन कर यहां से हुई शुरआत


Bokaro: कुछ ही दिनों में सिटी सेंटर की ख़राब सड़क फिर से बढ़िया हो जाएगी। मंगलवार को सिटी सेंटर के LIC बिल्डिंग के सामने भूमि पूजन कर सड़क बनाने की शुरुआत की गई। बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारी और कांट्रेक्टर मौके पर उपस्तिथ थे।

बीएसएल के एक आला अधिकारी के अनुसार सिटी सेंटर के अंदर 50,000 Square meter सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए टेंडर निकाल, बीएसएल प्रबंधन ने वर्क आर्डर दे दिया गया है। यह सड़क करीब 3 करोड़ के लागत से बनेगी। सिटी सेंटर के ट्रैफिक, भीड़ और अन्य लॉजिस्टिक को देखते हुए सड़क बनाने में लगभग दो महीने का समय लगने की उम्मीद है।

बरहाल डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने काम जल्द से जल्द खत्म करने का आदेश दिया है। सड़क मजबूत और टिकाऊ बने इसके लिए कांट्रेक्टर को विशेष रूप से कहा गया है। भीड़ से बचने के लिए और काम को पहले पूरा करने के लिए सिटी सेंटर में नाइट शिफ्ट में कांट्रेक्टर द्वारा काम करने की भी योजना है।

सड़क बनाने के तीसरे चरण की शुरुआत जनवरी में होगी। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक पथरकट्टा चौक से शास्त्री चौक से बीजीएच होते हुए गांधी चौक (करीब 7 किलोमीटर) तक सड़क निर्माण कार्य भी शुरू होने की उम्मीद है। इन सड़को की खस्ता हालत के खिलाफ समय-समय पर लोग सोशल मीडिया और अखबारों में आवाज़ बुलंद करते रहे है।

ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐ के सिंह ने कई बार डायरेक्टर इंचार्ज से मिलकर शहर के सड़को की मरम्मति करने मांग की थी। बोकारो विधायक बिरंची नारायण और चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंदर विश्वकर्मा भी समय-समय पर सिटी सेंटर के खस्ताहाल सड़क बनाने की मांग उठाते रहे है। डायरेक्टर इंचार्ज ने इन सड़को को बनाने से पहले बीएसएल की एक विशेष टीम से सर्वे कराया था। सड़क पर किसी भी हालत में पानी जमा न हो इसके लिए विशेष प्रबंध करने को कहा गया है ताकि सड़कों पर फिर से गड्डे न बन पाए।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!