Bokaro: बरसात के थमने के साथ ही बोकारो शहर में रोड बनाने की शुरुआत हो गई। बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन तीन चरणों में शहर के तीन महत्वपूर्ण सड़को को बनाएगा। करीब 19 km लम्बी सड़क बनाई जाएगी। इन सड़को को बनाने में बीएसएल लगभग 9 करोड़ राशि खर्च करेगा। सबसे पहले नयामोड़ (बिरसा चौक) से लेकर मनसा सिंह गेट (रेलवे ब्रिज ARM ऑफिस) तक 5 km लम्बी सड़क बनाई जाएगी, जिसकी शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन से हो गई है।
दूसरे चरण में दिसंबर से सिटी सेंटर के अंदर 50,000 Square meter सड़क बननी शुरू हो जाएगी। इसका टेंडर हो चुका है और वर्क आर्डर आजकल में दे दिया जायेगा। तीसरे चरण की शुरुआत जनवरी में होगी। जिसमें एक हिस्सा सेक्टर 12 अंतर्गत दुंदीबाग से फोरलेन और दूसरा पत्थरकट्टा चौक-शास्त्री चौक-बीजीएच होते हुए राजेंद्र चौक तक 7.1 km लम्बी सड़क बनाई जाएगी। डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश साहब खुद इसपर नजर रख रहे है।
इन सड़को की खस्ता हालत के खिलाफ समय-समय पर लोग सोशल मीडिया और अखबारों में आवाज़ बुलंद करते रहे है। एमपी, पी एन सिंह, एमएलए बोकारो बिरंची नारायण और अन्य नेतागण भी डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश से मिलकर कई बार इन सड़कों को बनाने की मांग कर चुके है। खुद डायरेक्टर इंचार्ज ने इन सड़को का मुआयना किया है। इसलिए कांट्रेक्टर को बढ़िया और मजबूत सड़क सुनिश्चित करने को कहा गया है।
डायरेक्टर इंचार्ज ने इन सड़को को बनाने से पहले बीएसएल की एक विशेष टीम से सर्वे कराया था। सड़क पर किसी भी हालत में पानी जमा न हो इसके लिए विशेष प्रबंध करने को कहा गया है ताकि सड़कों पर फिर से गड्डे न बन पाए। इसलिए इस बार सड़क बनने की साथ-साथ पानी निकासी की लिए सड़कों के किनारे बीएसएल ने ड्रेन बनाने का भी कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड किया है।
नया मोड़ से लेकर मनसा सिंह गेट वाली सड़क के किनारे ड्रेन बनाये जायेंगे। जिससे पाइप निकालकर मेन कल्वर्ट में जोड़ा जायेगा। इससे उस रास्ते में रेलवे ब्रिज के नीचे खासतौर पर तालाब नुमा पानी कभी भी जमा नहीं होगा। यातायात सुगम होगा। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर इंचार्ज ने खुद वर्क आर्डर के डाक्यूमेंट्स को पढ़ा है। कांट्रेक्टर को साफ़-साफ़ कहा गया है कि रोड के मजबूती और चिकनाहट में कमी नहीं आनी चाहिए।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान ने बताया – प्रबंधन शहर की सड़कों को बनाने के प्रति काफी संजीदा है। काम शुरू हो चुका है। नयामोड़ से मनसा सिंह गेट तक सड़क बनाने का काम प्रारंभ हो गया है। सड़क मजबूत और टिकाऊ बनेगी।
What about Road from BGH to Sec 9 Hatia?
Road from BGH to Sec 9 Hatia is accident prone….should be immediately repaired….Road constructed should match NHAI standards & quality