Hindi News

Bokaro स्टेशन: ट्रेन से कूदकर लड़की भागी, 3 लोग ‘मोबाइल चोर’ चिल्लाये, RPF ने पकड़ा तो मामला उल्टा निकला


Bokaro: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने गुरुवार को एक 23 वर्षीय लड़की को तीन लोगो के चंगुल से बचाया। यह लोग उस लड़की को शादी कराने के लिए जबरन हरियाणा ले जा रहे थे। इस पुरी घटना में लड़की की हिम्मत और सूझबूझ की तारीफ हो रही है। लड़की ने ट्रेन के बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचते ही उन लोगों चकमा दिया और भाग निकली।

बोकारो आरपीएफ के प्रभारी, आर के साव ने बताया कि, बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस के आगमन पर एक लड़की ट्रेन से भागती हुई निकली। उसके पीछे ‘मोबाइल चोर-मोबाइल चोर’ हल्ला करते तीन व्यक्ति दौड़ते दिखाई दिए। आरपीएफ कर्मी दिलीप कुमार और शिफ्ट ऑफिसर बलराम मीणा जो प्लेटफार्म में मौजूद थे तुरंत लड़की को रोका और पूछताछ की।

लड़की ने खुलासा किया कि उसके गांव के परिचित जलील ने उसे रांची रेलवे स्टेशन पर इन लोगों को सौंप दिया था। वे लोग उसे शादी के लिए जबरन हरियाणा ले जा रहे है। लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थी और इसलिए बोकारो स्टेशन पर मौका मिलते ही वह भाग निकली। आरपीएफ पुलिस ने उन तीन व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों ने आपने नाम – सोनीपत हरियाणा निवासी बलबीर सिंह (54 वर्ष)। हरियाणा के झज्जर निवासी रामपाल और उसका सबसे छोटा 25 वर्षीय सचिन बताया।

RPF के आर.के.साओ ने बताया कि रामपाल उस लड़की को अपने दूसरे बेटे से शादी कराने के लिए ले जा रहा था, जबकि बलबीर बिचौलिया था। उन्होंने आगे कहा, उन सभी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने जमील को लड़की के लिए 40,000 रुपये से अधिक का भुगतान किया था। तीनों को बेरमो पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है, जो जिले की मानव तस्करी रोधी इकाई है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!