Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BGH में डॉक्टरों के बहाली को लेकर आयोजित ‘walk in interview’ का रिस्पांस बहुत ही बढ़िया, सुपर-स्पेशलिस्ट भी आये


Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के चिकित्सा व्यवस्था सुधारने को लेकर उठाया गया सेल-बीएसएल का पहला कदम सफल होता नजर आ रहा है। कई सालो से अच्छे डॉक्टरों की कमी का दंश झेल रहे बीजीएच में कई चिकित्सों, विशेषज्ञों और सुपर स्पेशलिस्ट ने अपनी सेवा देने की इच्छा जताई है। इससे बीएसएल प्रबंधन काफी खुश है।

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में डॉक्टरों के बहाली के लिए 3 सितम्बर को आयोजित ‘वाक इन इंटरव्यू’ में सुपर-स्पेशलिस्ट सहित 108 चिकित्सकों ने भाग लिया। पिछले चार-पांच सालो में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सको ने ‘वाक इन इंटरव्यू’ में भाग लिया। बताया जा रहा है कि बीएसएल प्रबंधन इंटरव्यू का रिजल्ट एक हफ्ते में निकालेगा। BSL अधिकारियो का मानना है की चयनित सभी चिकित्सक और सुपर-स्पेशलिस्ट बीजीएच ज्वाइन करेंगे।

पिछले कई सालो में पहली बार ‘वाक इन इंटरव्यू’ में देखा गया ऐसा रिस्पांस –
इस बहाली प्रक्रिया का श्रेय बीएसएल के पर्सनल डिपार्टमेंट के जनरल मैनेजर हरी मोहन झा के नेतृत्व वाली टीम को जाता है। अख़बार, वेबसाइट में छपे अपॉइंटमेंट विज्ञापन के अलावा, बीएसएल के पर्सनल डिपार्टमेंट ने झारखण्ड सहित बिहार, उड़ीसा, बंगाल के मेडिकल कॉलेजो में मेल भेजकर वहां से डॉक्टरों को इंटरव्यू के लिए इन्वाइट किया था।

बता दें, पिछले कुछ सालो में इस राज्य के बड़े अस्पतालों में शुमार बीजीएच के कई डॉक्टर रिटायर हो गए या छोड़ कर चले गए, जिसका खासा प्रभाव चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ा। बीएसएल प्रबंधन ने डॉक्टरों की कमी पूर्ण करने को लेकर पिछले तीन सालों में कई बार बहाली के लिए ‘वाक इन इंटरव्यू’ निकाला पर अपेक्षित रिस्पांस नहीं मिला। खासतौर पर एक भी सुपर-स्पेशलिस्ट इंटरव्यू में नहीं आये।

हालांकि बीजीएच प्रबंधन ने कॉन्ट्रैक्ट पर जनरल ड्यूटी मेडिकल अफसर (GDMO) की बहाली की, पर सुपर स्पेशलिस्ट का आभाव को पूरा नहीं किया जा सका। इस कारण कई चिकित्सा विभाग पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। बीजीएच की स्तिथि को समझते हुए बीएसएल ने पिछले महीने फिर बहाली निकाली, जिसमे कमाल का रिस्पांस मिला है।

BSL ने चिकित्सको को ऑफर किया बढ़िया पे-पैकेज-
बीएसएल प्रबंधन ने निकाले गए बहाली में इस बार कन्ट्राक्टुअल डॉक्टरो के पे पैकेज को बढ़ाकर ग्रेड के अनुसार Rs 90,000 to Rs 2.5 lakhs प्रतिमाह के बीच पर कर दिया जो काफी अच्छा है। साथ में बीएसएल प्रबंधन ने राज्य के इस सबसे प्रगतिशील शहर में आवास की सुविधा भी दी औरड्यूटी ऑवर के बाद प्राइवेट प्रैक्टिस की भी छूट दे दी है।

ऐसे लुभावने ऑफर को देखते हुए 3 सितम्बर को हुए ‘वाक इन इंटरव्यू’ में 108 कैंडिडेट आये जिसमे न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी के दो सुपर-स्पेशलिस्ट भी है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार हाल ही में रिटायर हुए बीजीएच के पूर्व डीएमएस डॉक्टर पंकज शर्मा भी वापस कॉन्ट्रैक्ट में कैंसर वार्ड में ज्वाइन करेंगे। इसको लेकर उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को आवेदन दिया है।

इस बार निकाली गई थी इतनी वेकन्सी-
बताया जा रहा है कि बीजीएच में 21 विभिन्न पदों पर डॉक्टरों को नियुक्ती कि घोषणा की गई थी। वेकन्सी तीन श्रेणी में थी – सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी (GDMO) के पद के लिए 11 रिक्तियां, मेडिसिन और एनेस्थीसिया विभागों के लिए दो-दो विशेषज्ञ और आर्थोपेडिक्स, रेडियोथेरेपी और रेडियोलॉजी विभागों के लिए एक-एक पद शामिल हैं। साथ ही तीन सुपर स्पेशलिस्ट के पद पर भी वैकेंसी निकली थी। इसमें गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभागों में से एक-एक शामिल है।

बता दें, बीएसएल द्वारा आज मंगलवार को माइंस के अस्पताल के लिए जमशेदपुर में चिकित्सको का इंटरव्यू चल रहा है। वहाँ भी काफ़ी अच्छा रिस्पांस है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!