Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं अधिकारियों के टीम ने सूचना भवन समीप अर्धनिर्मित तारा मंडल (Planetarium) का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अर्धनिर्मित भवन को इस्तेमाल में लाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
उपायुक्त ने तारा मंडल के आधारभूत संरचना का जायजा लिया। साथ ही आस-पास की खाली भूमि को भी देखा। उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को भूमि से संबंधित दस्तावेज की जांच करने का निर्देश दिया।
भवन प्रमंडल के अभियंता को भवन से संबंधित दस्तावेज की जांच करने एवं डीसी कार्यालय समीप मुख्य सड़क से तारा मंडल तक बड़ी सड़क निर्माण एवं नाले के निर्माण को लेकर संबंधित अभियंता को प्राकल्लन तैयार करने को कहा।
तारा मंडल क्या है –
खगोलशास्त्र में तारामंडल आकाश में दिखने वाले तारों के किसी समूह को कहते हैं। इतिहास में विभिन्न सभ्यताओं नें आकाश में तारों के बीच में कल्पित रेखाएँ खींचकर कुछ आकृतियाँ प्रतीत की हैं जिन्हें उन्होंने नाम दे दिए। मसलन प्राचीन भारत में एक मृगशीर्ष नाम का तारामंडल बताया गया है, जिसे यूनानी सभ्यता में ओरायन कहते हैं, जिसका अर्थ “शिकारी” है।
प्राचीन भारत में तारामंडलों को नक्षत्र कहा जाता था। आधुनिक काल के खगोलशास्त्र में तारामंडल उन्ही तारों के समूहों को कहा जाता है जिन समूहों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ में सहमति हो.