Hindi News

St. Xavier’s में 54वाँ खेलकूद दिवस समारोह का धूमधाम से हुआ आयोजन


Bokaro: कोरोना काल के 2 वर्षों बाद संत ज़ेवियर्स (St. Xavier’s) विद्यालय में आज 54वाँ खेल दिवस समारोह 2022-23 आरंभ हुआ। उत्सव के मुख्य अतिथि फादर संतोष मिंज, एस. जे , विशिष्ट अतिथि फादर बॉब स्लेटरी एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि मधुलिका कोवाले रही।

प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के खेल कूद में हिस्सा लेना एवं पूरे उत्साह, अनुशासन तथा पूर्ण निष्ठा के साथ अपने आप को प्रमाणित करने अत्यंत विस्मरणीय बताया।

साथ ही उन्होंने संत ज़ेवियर विद्यालय में शैक्षिक महत्व के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधयों की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय में आपसी सामंजस्य , पारिवारिक माहौल को विद्यालय में भाईचारा , एकता एवं न्याय को विद्यालय का पक्षधर बताया। सभी खिलाड़ियों, विद्याथियों , शिक्षक , अभिभावकों एवं उपस्थित सभी को उन्होंने बधाई दिया।

वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह में A डिवीज़न में लड़कों तथा लड़कियों में प्रथम क्रमशः एलिसन एवं इशिता रहे। वहीं B डिवीज़न में अरविंद तथा स्नेहा , C डिवीज़न में एहसान अंसारी एवं अनिता बैक , D डिवीज़न में आनंद सागर एवं शुभांगी कुमारी , E डिवीज़न में शुभम गोप एवं शांभवी , F डीविज़न में अशफाक एवं रिया राज G डिवीज़न में अभिषेक मौर्य मकेश आकांक्षा सोरेन विजेता रहे।

मास ड्रिल मिडिल सेक्शन से कार्मेल हाउस विजय रहा। रस्साकशी में हाई स्कूल से लड़कों में लोरेटो हाउस एवं लड़कियों में लोरेटो हाउस विजेता रहा। वहीं खंडेलवाल मार्च पास्ट शील्ड लोरेटो हाउस के नाम रहा। साथ ही 26 कृष्णा मेमोरियल क्रॉस कंट्री शील्ड जेवियर हाउस के नाम रहा । शशि रंजन मेमोरियल रनर अप कप जेवियर हाउस के द्वारा प्राप्त किया गया तथा चरण पाल सिंह बिंद्रा शिल्ड फॉर ओवरऑल चैंपियन हाउस लोरेटो को दिया गया।

अंततः परिणाम के रूप में चारों हाउसों में लोरेटो हाउस 1623 पॉइंट्स के साथ प्रथम स्थान , ज़ेवियर हाउस 1531 पॉइंट्स द्वितीय स्थान , कार्मेल हाउस 1392 स्थान के साथ तृतीय स्थान एवं 1364 पॉइंट के साथ लोयला ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय गान के साथ विद्यालय के 54वाँ खेलकूद दिवस समारोह का समापन पूरी उत्साह, खुशी, जोश व उमंगों के साथ हुआ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!