Bokaro : सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब तक कुल 720522 नागरिकों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है, जिसमें प्रथम 540120 एवं द्वितीय डोज 180402 शामिल। इसके साथ ही जिले में जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है। यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए सभी लोग बेहिचक टीका लगवाए।
बताया जा रहा है कि ज़िले में 18 वर्ष के नीचे युवक-युवतियों को छोड़कर करीब 15 लाख लोगो का टीकाकरण करने का टारगेट है। जिला स्वास्थ विभाग ने कुल जनसंख्या के लगभग 12 परसेंट लोगो का टीकाकरण दोनों डोज लगाकर कर दिया है। अभी टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ा दी गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि आज जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित पुस्तकालय मैदान, बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न गैर सरकारी स्कूलों एवं अन्य स्थानों में कुल 15590 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें 600 वरिष्ठ नागरिको एवं 2299 लोगों के 45+ उम्र नागरिक शामिल है।