Bokaro: शहर में चोरों का उत्पात काफी बढ़ा हुआ है। आये दिन चोरी की घटना हो रही है। चोरों ने सेक्टर 12 थाना इलाके के चित्रगुप्त कालोनी में आवास संख्या बी 10/ए का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी राजेश कुमार का नया मोड़ सरकारी बस स्टैंड के पास वर्मा बुक स्टाल नामक दुकान है।
दुकानदार राजेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी मीना वर्मा के साथ कोलकाता में रहने वाली इकलौती बेटी के गृहप्रवेश में 26 जनवरी को चले गए। वहां वह 30 जनवरी तक रहे। पत्नी को वह वहीं छोड़कर बोकारो लौट आए। छह जनवरी को वह घर में ताला बंद कर पत्नी मीना को बेटी के यहां से लाने के लिए कोलकाता चले गए।
जब पत्नी को लेकर लौटे तो देखा कि उनके आवास के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। भीतर आवास के सभी कमरों को चोरों ने खंगाल दिया था। दीवान से लेकर अलमारी व बक्सा का ताला तोड़कर चोरों ने जो मिला उसे समेट लिया। उन्होंने बताया कि उनके घर में 22 हजार रुपये नकद के अलावा एक सोने की चेन, सोने का दो बेसर, तीन जोड़ी चांदी की पायल, दो अंगूठी थी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दिया है।
दूसरी बार ताला तोड़ने वाले चोरों को नहीं खोज पाई पुलिस :
बारी को-आपरेटिव निवासी सुनील सिंह अपने आवास में ताला बंद कर साला के शादी में बिहार चले गए थे। सुनील के घर में लगे कैमरों का फुटेज मोबाइल पर नहीं दिखने लग तो उन्होंने पड़ोसी को भेजा। पड़ोसीयो ने जाकर देखा तो आवास का ताला टूटा हुआ मिला। उन्होंने सुनील को सूचना दी। सुनील ने इसके बाद पुलिस को बताया।
एक बजे रात में पुलिस वाले पहुंचे और अपने सामने ताला बंद कराकर चले गए। पुलिस के जाने के बाद कुछ देर बाद फिर से चोर आ गए और दूसरी बार ताला तोड़कर जो भी बचा हुआ था वह सामान समेट कर चलते बने। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। इस घटना का खुलासा होने के पहले ही चोरों ने इसी थाना इलाके में दूसरी घटना को अंजाम दे दिया।
बोकारो में हो रही किस्म-किस्म की चोरी, एसपी ऑफिस परिसर और अस्पताल से यह सामान गायब, पुलिस पस्त
Source: Dainik Jagran