Bokaro: जिस ज़िले में 800 छोटी-बड़ी कंपनिया हो उस शहर में बेरोजगारी के दर्द का पता शुक्रवार को लाइब्रेरी मैदान में आयोजित रोजगार सृजन मेले में उमड़ी युवाओ की भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है।
रोजगार मेले में आई पेटीएम और अरविन्द मिल जैसी विभिन्न प्राइवेट कंपनियों के 20 काउंटरो पर कुछ घंटो तक तो पैर रखने की जगह ही नहीं थी। युवा उमड़े पड़े हुए थे। मेला ख़त्म होने के बाद भी कुछ कंपनियों के काउंटर पर युवा जुटे रहे। जिन युवाओ को ऑन-द-स्पॉट अपॉइंटमेंट लेटर मिले उनको ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।
मेले में विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे 2,643 युवक – युवतियों ने निबंधन कराया, जिसमें विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा ऑन स्पॉट 261 युवक – युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। मेले में कुल 20 कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो आहर्ता अनुरूप जिले के सभी नौ प्रखंडों से पहुंचे अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया कराई।
रोजगार सृजन मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी.,बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिता केरकेट्टा आदि ने संयुक्त रूप से किया। मेले का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू – जीकेवाई) द्वारा किया गया है।
मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए रोजगार सृजन मेले का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य जिले के युवक – युवतियों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार मुहैया कराना है।
उपायुक्त ने कहा कि रोजगार सृजन मेले से आज सैकड़ों युवक – युवतियां अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर लौटेंगें। लेकिन,वैसे अभ्यर्थी जिनका किसी कारण चयन नहीं हो सका,वह निराश नहीं हो। आगामी 25 फरवरी 2023 को आइटीआइ चास कैंप परिसर में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। छूटे हुए अभ्यर्थी तय तिथि को रोजगार मेले में शामिल हो। जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को प्रयासरत है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में स्थापित/संचालित उद्योगों में 75 फीसदी स्थानीय युवक – युवतियों को नियुक्ति सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। जिले में ऐसे 800 नियोक्ताओं को जिला नियोजनालय द्वारा चिन्हित किया गया है। अभी तक 150 नियोक्ताओं ने जिला नियोजनालय कार्यालय में अपना निबंधन कराया है। शेष नियोक्ताओं को निबंधन शतप्रतिशत सुनिश्चित करने को लेकर 15 दिनों का मोहल्त दिया है। जिला नियोजन कार्यालय इसकी सतत मानिटरिंग कर रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को चक्रीय निधि उपलब्ध करा कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है, पशु पालन योजना से भी आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत एक हजार से ज्यादा आवेदकों का आवेदन स्वीकृत करते हुए ऋण मुहैया कराकर स्वरोजगार से जोड़ने का क्रय जारी है। जेएसएलपीएस की पलाश समूह से जुड़ी महिलाएं जल्द ही जिले में लेमन ग्रास की खेती शुरू करने वाली है। इससे वह आर्थिक रूप से समृद्ध होगी।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने अपने संबोधन में कहा कि बोकारो जिला तेजी से शिक्षा,रोजगार आदि क्षेत्र में विकास कर रहा है। उन्होंने रोजगार मेले में शामिल सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि निबंधित छात्र – छात्राओं का डाटा संग्रह करते हुए प्रशासन ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया कराने का कार्य करेगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से नियोक्ताओं द्वारा उपलब्ध कराएं गए रोजगार के अवसर को गंभीरता से लेने को कहा। कहा कि सभी अच्छे ढंग से कार्य करें, जो भी कार्य/दायित्व नियोक्ता द्वारा दिया जाएं उसे ईमानदारी से निर्वाहन करें।
डीसी, डीडीसी ने स्टॉल पर उपलब्झ नियोक्ताओं – अभ्यर्थियों से जानकारी प्राप्त की। कितने युवक – युवतियों ने निबंधन कराया और कितनों को चयनित किया गया के संबंध में पूछा।