B S City

हज़ारो लोग इस बार साल की शुरआत श्रीमद् भागवत कथा सुनकर करेंगे, ज्ञान यज्ञ की तैयारी शुरू


Report by SP Ranjan

Bokaro:  नए साल के आरंभ में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस ज्ञान यज्ञ के प्रवचन कर्ता प्रसिद्ध कथा वाचक बृजवासी श्रद्धेय सचिन कौशिक जी महाराज होंगे। बताया जा रहा है कि इस आत्मीय भक्ति रस में डूबने हज़ारो श्रद्धालु सम्मलित होंगे। इसकी तैयारी आज जोर-शोर से शुरू हो गई।

शहर के वैशाली मोड मैदान में धर्म जन जागरण समिति की बैठक रखी गई। इस बैठक में मुख्यतः 8 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की तैयारी पर चर्चा की गई। इस श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रवचन कर्ता बृजवासी श्रद्धेय सचिन कौशिक जी महाराज व उनकी मंडली के द्वारा होगी। धर्म जन जागरण समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने कहा कि समिति विगत 5 वर्षों से वैशाली मोड़ मैदान में कथा का आयोजन करती आ रही है।

उन्होंने बताया कि कथा दिनांक 8 जनवरी 2023 से कलश यात्रा के शुभारंभ से प्रारंभ होगी और 8 दिनों तक चलेगी। आठवें दिन 15 जनवरी को सामूहिक हवन के पश्चात भंडारे के साथ संपन्न होगी। प्रत्येक दिन कथा का प्रारंभ 4:00 बजे शाम से प्रारंभ होगी व रात्रि 8:00 बजे तक आरती व भोग वितरण के पश्चात समाप्त होगी। नगर वासियों से अनुरोध है की कथा श्रवण कर पुण्य का भागी बने।

जिसकी अध्यक्षता योगेंद्र कुमार ने की व संचालन मनीष कुमार पांडे ने किया। इस श्रीमदभागवत कथा के निमित्त सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति का निर्माण हुआ है जो कि इस प्रकार है संयोजन मंडल में सत्यम कुमार ,ललन कुमार निषाद, गौरांग चंद्र पातर, रवि शंकर ,अरुण केसरी होंगे ,श्री योगेंद्र कुमार,अध्यक्ष, मनीष कुमार पांडे ,महासचिव गणेश अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष व आशीष कुमार, विकास राजहंस ,मनजीत सिंह

इनके अलावा गगन दास ,कुलदीप महतो, उपाध्यक्ष ;अमित कुमार गिरी, समरेश सिंह ,अमरेंद्र कुमार गिरी, परशुराम, नरेश कुमार ,सचिव ;सुजीत कुमार ,डॉ अशोक ,पवन कुमार ,उत्तम मंडल, नरेश राम कन्धवे,अनूप उपाध्याय ,ओम प्रकाश शर्मा, आरपी शर्मा, अनिल कुमार , अनमोल कुमार, प्रभुनाथ चौधरी,सुनीता कुमारी सदस्य के रूप में हैं यह सभी आज के प्रेस वार्ता में मौजूद रहे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!