Crime Hindi News Uncategorized

BSL के आवास से साइबर अपराध में संलिप्त तीन लोग गिरफ्तार


Bokaro: जिला पुलिस ने साइबर क्राइम में संलिप्त तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। तीनो व्यक्ति, जिनकी उम्र 21 से 29 साल है, सेक्टर 9 B के स्ट्रीट 13 में बीएसएल आवास में रहते थे। पुलिस ने छापेमारी कर उनको पकड़ा है।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सिटी डीएसपी अलोक रंजन ने बताया कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा साईबर ठगी का कार्य किये जाने की सुचना पुलिस को मिली। प्राप्त सूचना के अनुसार एक टीम गठित की गई। उक्त सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस टीम ने उक्त पते पर जाकर छापामारी की। जिसमे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सिटी डीएसपी ने बताया कि आरोपी फर्जी सिम के जरिये मोबाईल से विभिन्न लोगों से साईबर ठगी एवं जालसाजी का कार्य किया करते थे। ये लोगो को विभिन्न बैंको का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध मुहैया कराने को लेकर फर्जी कॉल करते थे एवं उनसे OTP तथा अन्य डाटा प्राप्त करते थे। इस तरह से उनके बैंक एकाउंट्स से राशि की ठगी कर लेते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तो में सागर दास के पास से 02 (दो) मोबाईल सिम सहित एवं एक (01) एक Bio Metric Finger Scanner बरामद हुआ है। साथ ही रोहित के पास से 02 मोबाईल सिम सहित एवं 07 (सात) Fino Payments Bank का Savings Account Combo kit बंद लिफाफा बरामद किया गया। पुलिस ने तीसरे आरोपी धनजी शर्मा के पास से एक (01) रेडमी का मोबाईल बरामद किया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!