Education

श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के पांच छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य ओलंपियाड परीक्षा में किया बेहतरीन प्रदर्शन


Bokaro: श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के वाणिज्य विभाग के 11 वी कक्षा की हर्ष हरोडिया ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य ओलंपियाड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने स्कूल के टापर (रैंक-01) रहने के साथ जोनल रैंक-03, क्षेत्रीय रैंक-08, अंतरराष्ट्रीय रैंक-30 लाकर परचम लहराया है।

यह परीक्षा 24.01.2023 को साइंस ओलंपियाड फाउंडेषन द्धारा 11 वी एवं 12 वी कक्षा के छात्रों के लिए संचालित किया गया था। हर्ष हरोडिया ने संतोष कुमार अग्रवाल एवं सुमन अग्रवाल के सुपुत्र है। हर्ष हरोडिया ने श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल से 90 परसेंट के साथ 10 वी कक्षा के बोड परीक्षा 2022 में उतीर्ण की थी। अभी वह कॉमर्स पढ़ रहे है। हर्ष हरोडिया नें योग्यता के आधार पर स्कूल के द्धारा छात्रवृति प्राप्त किया है।

इसी विद्यालय की सुनीधि कुमारी ने विद्यालय रैंक-02 पर रहने के साथ जोनल रैंक-78, क्षेत्रीय रैंक-428, अंतरराष्ट्रीय रैंक-1577 प्राप्त किया। हर्ष रंजन ने विद्यालय की रैंक-03 पर रहने के साथ जोनल रैंक-87, क्षेत्रीय रैंक-474, अंतरराष्ट्रीय रैंक-1735 प्राप्त किया।

स्कूल के अध्यक्ष पी. राजागोपाल ने प्रबंधन समिति के और से ये सभी बच्चों को बधाई देने के साथ-साथ इनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के निदेशक डा. एस. एस. महापात्र ने विद्यालय की तरफ से बच्चों के साथ-साथ उनकी माता-पिता को बधाई दी।

Eye-catching performance of Students of Sree Aayyappa Public School, Bokaro in ICO(International Commerce Olympiad):2022-23 conducted by SOF(Science Olympiad Foundation) on 24/01/2023:
(1)Harsh Harodia:School Rank-01,Zonal Rank-03, ,Region Rank-08, International Rank-30.
(2)Sunidhi Kumari: School Rank-02,Zonal Rank-78, Region Rank-428, International
Rank-1577.
(3)Harsh Ranjan: School Rank-03,Zonal Rank-87, Region Rank-474, International Rank-1735.
(4)Anjali Raj: School Rank-04,Zonal Rank-126,
Region Rank-733, International Rank-2655.
(5)Srishti Shikha: School Rank-05, Zonal Rank-148, Region Rank-826, International Rank-2942.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!