Bokaro: कार्यस्थल पर आपातकालीन देखभाल तकनीकों से कर्मियों को अवगत कराने के लिए बीएसएल द्वारा अपने व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा आपातकालीन देखभाल विषय पर एक नया प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कड़ी में 24 सितंबर को ओएचएस सेंटर में एक विशेष आवधिक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी मुख्य अतिथि तथा सेल के भूतपूर्व अधिशासी निदेशक (संकार्य) आर के राठी विशिष्ट अतिथि रहे. इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक(एसएमएस-1) अरविन्द कुमार, सीएमओ प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ पी पांडे, एडिशनल सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रवींद्र कुमार, महाप्रबंधक(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ टी पाचाल सहित विभिन्न विभागों के 35 कर्मचारी उपस्थित थे.
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बी के तिवारी ने कहा कि वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य में इस तरह के कार्यक्रम की अनिवार्य रूप से आवश्यकता है जो सरकार के नए अधिसूचित स्वास्थ्य और सुरक्षा कोड का पालन करने के उद्देश्य को पूरा करेगा. डॉ पी पांडे ने कार्यस्थल के समीप आपातकालीन देखभाल प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया तथा कर्मियों को इससे अधिकाधिक लाभान्वित होने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ टी पाचाल ने प्रतिभागियों को इस्पात संयंत्र में प्राथमिक उपचार और आपातकालीन देखभाल के बारे में विस्तार से बताया. डॉ रवींद्र कुमार ने सामान्य कार्य दुर्घटना और उनके आपातकालीन उपचार पर प्रकाश डाला. डॉ कुमार एवं डॉ पाचाल ने प्रतिभागियों को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन पर प्रशिक्षण भी दिया. ओटी सहायक एस शर्मा ने आपातकालीन देखभाल उपकरणों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान दिया.
कार्यक्रम के अंत में उप महाप्रबंधक(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) सुधीर भानु द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ मनीष कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया.