Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL कामगारों के बोनस को लेकर आज हुई बैठक फिर रही बेनतीजा, प्रबंधन का ऑफर मंजूर नहीं


Bokaro: स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अनअधिशासी कर्मचारियों के सेल परफार्मेंस इन्सेंटिव स्कीम के तहत एक्सग्रेसिया (बोनस) लिए नेशनल ज्वाइंट कमिटी फाॅर स्टील (NJCS) कोर कमिटी की बैठक नई दिल्ली में हुई, जो आज फिर बेनतीजा रही। इससे पहले दिनांक 19/09/2022 को बैठक बेनतीजा रही थी।

सेल के गैर अधिशासी कर्मचारियो को दुर्गा पूजा के अवसर पर सेल परफार्मेंस इन्सेंटिव स्कीम के तहत एनजेसीएस मीटिंग मे तय राशि एक्सग्रेसिया (बोनस) के रूप में वितरित की जाती है। पिछले वर्ष 21000/= रूपये बोनस के तौर पर कर्मियों को दिए गए थे।आज की बैठक में पाँचो एनजेसीएस युनियन के दो-दो प्रतिनिधियो ने भाग लिया।

हिन्द मजदूर सभा की ओर से बैठक मे शिरकत कर रहे राजेन्द्र सिंह एवम् सुकांत रक्षित ने संयुक्त रूप से मीटिंग की जानकारी देते कहा कि प्रबंधन अपनी पिछली बैठक में 22000/- की पेशकश की थी जिसे उनलोगो ने इंकार कर दिया था। पूरे दिन मिटिंग में हुए नोंक-झोंक के बाद प्रबंधन आगे बढ़कर 26000/- तक पहुंची।

लेकिन पांचो युनियन सर्वसम्मति से 45000/- से नीचे आने के लिए तैयार नहीं हुई, प्रबंधन के अड़ियल रवैए के कारण बैठक बेनतीजा रही।अब अगली बैठक 10 अक्टूबर को होगी।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!