Bokaro: घरो में चोरी और बाइक चोरी बोकारो के लिए आम बात है। पर अब शहर में दूसरे किस्म की चोरी भी काफी बढ़ गई है। सरकारी कार्यालयों के एसी, अस्पतालों के ऑक्सीजन पाइपलाइन, सड़को में लगे बिजली के केबल, पानी के पाइप, लोहे के ग्रिल आदि अब चोरो के टारगेट में है। आलम यह है की, एसपी कार्यालय जिस बिल्डिंग में है उसमे संचालित दूसरे विभाग के सरकारी कार्यालयों में भी चोरी हो रही है। लोग कह रहे है शहर में चोर मस्त है, पुलिस पस्त है।
जिस बिल्डिंग है एसपी कार्यालय उसमे हुई चोरी-
चोरो की हिम्मत देखिए, पिछले 10 दिनों में दो बार हाई सिक्योरिटी जोन में आने वाले स्तिथ एसपी कार्यालय वाले बिल्डिंग में ग्राउंडफ्लोर पर जिला अभिलेखागार से चोरों ने एसी के चार कंप्रेशर की चोरी कर ली। जिला अभिलेखागार की प्रभारी पदाधिकारी सुषमा सोरेन की शिकायत पर पुलिस जांच तो शुरू की, लेकिन अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है।
बता दें कि इसके पहले इसी कैंपस में स्थित एनआइसी (NIC) के भी चार एसी कंप्रेशर की चोरी हो चुकी है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। डीटीओ कार्यालय से लेकर एसपी कार्यालय तक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया , लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिल सका। इस घटना को भी सुलझाने में पुलिस अभी तक सफल नहीं हुई है। सिटी थाना के थानेदार ने कहा कि अनुसंधान जारी है।
डीसी कार्यालय कैंपस से बाइक चोरी-
एसपी कार्यालय के कैंपस में हुई इन दो घटनाओं के बीच डीसी कार्यालय कैंपस से भी चोर बाइक चोरी कर भाग निकले थे। इस मामले में भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। बता दें कि जहां घटनाएं हुईं हैं उसे हाई सिक्योरिटी जोन कहा जाता है । इसके बाद यहीं पर एसपी डीसी कार्यालय के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम , उत्पाद विभाग , डीटीओ कार्यालय समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय हैं । घटनास्थल के आस – पास दो बैंक भी हैं। इन सभी जगहों पर सुरक्षा प्रहरी रहते हैं । ऐसे में चोरी की घटना बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
अस्पताल से ऑक्सीजन पाइपलाइन चोरी-
जिला स्वास्थ विभाग द्वारा सेक्टर-6 में संचालित शहरी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में लगाए गए ऑक्सीजन के महंगे पाइप भी चोरी हो गए। चोरो ने अस्पताल को भी नहीं छोड़ा। सिविल सर्जन ए बी प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई में लगे पांच रूम और गलियारे के कॉपर पाइप और अन्य चींजो की शहरी कम्युनिटी हीथ सेंटर से चोरी हो गई है। उक्त घटना को लेकर सेक्टर 6 पुलिस को शिकायत की गई है। नुक्सान का आकलन किया जा रहा है।
जलापूर्ति वाले पाइप की चोरी-
बीएसएल के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट में जलापूर्ति वाले पाइपलाइन से पाइप की चोरी से हलचल है। हरला थाने इलाके से चोरों ने एक बार फिर जलापूर्ति के पाइप की चोरी कर ली । इस मामले में संयंत्र के जलापूर्ति विभाग के वरीय प्रबंधक पीके बीजू की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी की है । अधिकारी ने बताया है कि महेशपुर क्षेत्र में जमीन खोदकर कई मीटर पाइप चोरी की गई है । बताया कि इसके पहले भी ऐसी घटना चोरों ने अंजाम दिया था ।
हाई मास्ट टावर से चोरी –
पिछले कुछ हफ्तों में चोरो ने बोकारो स्टील टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में लगे 17 हाई मास्ट लाइट टावर से टाइमर और कांटेक्टर चुरा लिया है। बीएसएल प्रबंधन चोरी की इन घटनाओ से काफी परेशान है। चोरो ने सेक्टर 4 (5 टावर) , टू टैंक गार्डन, सेक्टर 9, सेक्टर 8, बीजीएच मोड़, अय्यप्पा सरोवर, सूर्य सरोवर के हाई मास्ट टॉवेरो से कांटेक्टर और टाइमर चोरी हुआ है। कुछ जगहों पर से चोर महंगे इलेक्ट्रिक केबल भी चुरा ले गए है। बोकारो टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में अलग -अलग जगहों में लगे है 102 हाई मास्क टावर।
शहर में सौंदर्यीकरण को लेकर लगाए ग्रिल की चोरी-
बीएसएल प्रबंधन ने अपने टाउनशिप के सौंदर्यीकरण को लेकर करोड़ो रुपये खर्च किये। मैदानों, सड़क के बीच और किनारे और पार्को में लोहे का ग्रिल लगवाया। जो चोरी होते जा रहे है। पिछले कुछ महोनो में सड़को पर लगे कई ग्रिल फिर गायब हो गए। मजदूर मैदान और सर्कस मैदान में तो कुछ ही ग्रिल बचा है बाकि चोरी हो गए।
इन चोरियों को देखते हुए शहर में रहनेवाले लोग अपने आपको कितना सुरक्षित महसूस करते होंगे, इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है। इस माहौल में बोकारो टाउनशिप में रहनेवाले अधिकतर लोगो के मन में एक सवाल जरूर उठता है – की शहर में पुलिस है, पुलिस पेट्रोलिंग है , रह-रहकर आरोपी पकड़े जाते है, इतना बड़ा पुलिसिया तंत्र है – फिर भी चोरी क्यों नहीं रुक रही ? वैसे एक और चोरी है जो धड़ले से हो रही है – वह है कोयला चोरी पर उसपर बात करना बेमायने है।