Hindi News

आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों के लिए Vedanta ESL ने झारखण्ड में लॉन्च किया ‘प्रोजेक्ट पंछी’


Bokaro: बोकारो और उसके आसपास के गांवों की 50 लड़कियां, जो 12वीं पास है, लेकिन परिवार की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर सकीं। वैसी लड़कियों को अब वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL) 4 साल के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग करायेगी।

इन 4 वर्षों में, आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों से संबंधित ये छात्राएं एक मजबूत फाउंडेशन कोर्स से गुजरेंगी, जिसका उद्देश्य सुरक्षा, व्यवहारिक प्रशिक्षण पर मुख्य ध्यान देने के साथ- साथ उनको औद्योगिक प्रशिक्षण और संचार सहित विभिन्न अन्य क्षेत्रों में तैयार करवाना भी होगा।

इसके अतिरिक्त, ये लड़कियां न केवल ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी बल्कि इसके साथ-साथ वजीफा भी अर्जित करेंगी। वेदांता उन्हें प्रतिष्ठित कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के माध्यम से स्नातक समकक्ष पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा और जिसके बाद वे वेदांता का हिस्सा बन जाएँगी।

IMA हॉल, बोकारो में कंपनी द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में, ‘पंचियों’ को वेदांता ESL के सीईओ, आशीष गुप्ता ने वेलकम किट से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित खिरोड़ बारिक (उप-सीएचआरओ), आशीष रंजन (प्रमुख-सीएसआर, ईआर और पीआर), नीलिमा शर्मा (हेड-डिजिटल), शुभम अपराजिता (प्रमुख, कानूनी), दीक्षा शर्मा (सीएसआर), करिश्मा यादव (एचआर) और तान्या गुप्ता (उप प्रमुख- कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स) ने चयनित छात्राओं और उनके परिवार वालों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बोलते हुए, वेदांता ईएसएल के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक, आशीष गुप्ता ने कहा, “वेदांता हर युवा, दृढ़निश्चयी लड़की के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो लोगों को सक्षम बनाकर देश की आत्मनिर्भरता की यात्रा को राष्ट्र के सभी स्तरों पर और सभी संभव तरीकों से क्रांति लाने में हमारा साथ देती है।”

वेदांता ईएसएल विविधता, इक्विटी और समावेशन के लिए वेदांता के समग्र दृष्टिकोण के अनुरूप स्थानीय समुदायों के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!