Education

गुरु गोबिंद सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में वेदांता ईएसएल ने आयोजित किया हैक-ए-थॉन


Bokaro: ईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL Steel Limited) ने नवोदित प्रतिभाओं को उद्योग की समस्याओं को हल करने के लिए मंच प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित कॉलेजों में हैक-ए-थॉन लॉन्च किया है।

शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस में वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड द्वारा प्रायोजित छात्र-संवाद हैकाथौन आयोजित किया गया। कंपनी का प्रतिनिधित्व चीफ डिजीटल अफसर नीलिमा शर्मा, एच. आर. एक्ज़िक्यूटिव करुणा वार्ष्णेय तथा सूरज हंसदा ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित किया।

सूरज हंसदा ने पीपीटी प्रस्तुति द्वारा हैकाथौन की चुनौतियों के बारे में छात्रों को बताया तथा उनकी शंकाओं का निवारण किया। संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने हैकाथौन प्रतियोगिता हेतु छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

कालेज के प्रा. दयाशंकर दिवाकर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रा. रोही प्रसाद, डीन एकेडेमिक्स डा. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, डा. ए. पी. बर्णवाल एवं अन्य उपस्थित रहे।

कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने ईएसएल की टीम को कैंपस का भ्रमण करवाया व तमाम कोर्सेस के बारे में जानकारियां दीं और बताया कि जिले का यह एकमात्र तकनीकी कालेज राष्ट्रीय स्तर पर खरा उतर रहा है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!