Hindi News

वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल: सोलर पीवी इंस्टॉलेशन बैच की 100% प्लेसमेंट सुनिश्चित


Bokaro: ईएसएल स्किल स्कूल को एक बहु-व्यापार आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित करने के बाद, वेदांता अब युवाओं को सोलर पीवी इंस्टॉलेशन प्रशिक्षण (पुरुष छात्रों के लिए) और सिलाई मशीन प्रशिक्षण (महिला छात्रों के लिए) प्रदान कर सक्षम बना रहा है। ये एनएसडीसी-प्रमाणित प्रशिक्षण न केवल 80% से अधिक प्लेसमेंट गारंटी प्रदान करता है, बल्कि प्रति माह 15 हजार से अधिक का न्यूनतम वेतन भी प्रदान करता है।

सोलर पीवी इंस्टॉलर के पहले बैच के समापन समारोह में, मुख्य अतिथि श्री रवीश शर्मा (सीओओ, ईएसएल) और विशिष्ट अतिथि, श्री फिलमोन बिलुंग (डीडीएम, नाबार्ड) ने बैच और सहयोगी भागीदारों को 100% प्लेसमेंट के लिए बधाई दी। उन्होंने झारखंड को बेहतर बनाने के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एक-दूसरे का समर्थन करने की जिम्मेदारी पर भी जोर दिया।

रवीश शर्मा (सीओओ, ईएसएल), फिलमोन बिलुंग (डीडीएम, नाबार्ड), मुकेश कुमार (एजीएम, नाबार्ड), नितु कुमारी (प्रबंधक, नाबार्ड), राकेश कुमार मिश्रा (उप प्रमुख-सीएसआर, ईएसएल), संजय सिन्हा (एसोसिएट जनरल मैनेजर, ईआर एंड पीआर, ईएसएल), नीतीश शेखर (सरपंच, पूर्वी मोहाल) और निमाई रजवार (मुखिया, पश्चिम मोहाल) की उपस्तिथि में छात्रों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और प्रस्ताव पत्र से सम्मानित किया गया।

वेदांता ईएसएल स्थानीय समुदायों को सक्षम और सशक्त बना कर उनके विकास और बेहतर झारखण्ड बनाने के दृष्टिकोण के लिए समर्पित है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!