Hindi News

Bokaro: डालमिया सीमेंट द्वारा विद्यालय में सभा कक्ष निर्मित


Bokaro: डालमिया भारत ग्रुप के सामाजिक दायित्व विभाग (सी.एस.आर) की शाखा डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) के सौजन्य से गोविंद माध्यमिक विद्यालय बालीडीह में निर्मित सभा कक्ष का उद्घाटन डालमिया सीमेंट (जेसीडब्लू), बोकारो के उप कार्यकारी निदेशक और यूनिट हेड प्रिय रंजन द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन सहित, 150 विद्यार्थी, अन्य शिक्षक गण, कटाई एंड टेलरिंग, ब्यूटिशियन, इलेक्ट्रीशियन एवं डिजिटल लर्निंग लैब वल्र्ड ऑन व्हील्स‘ (डब्ल्यूओडब्ल्यू) बस द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जेसीडब्लू ईकाई प्रमुख श्री प्रिय रंजन जी ने सभा कक्ष के निर्माण पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि विद्यालय को आगे बढ़ाने में डालमिया प्रबंधन का हमेशा सहयोग रहेगा। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य दाता राम जी के द्वारा डालमिया सीमेंट बोकारो के प्रबंधन को सभा कक्ष निर्माण, शौचालय निर्माण एवं संयंत्र द्वारा विद्यालय में संचालित अन्य कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया.

इसके साथ ही उपस्थित अभिभावकों को जानकारी दी गई कि किस प्रकार डालमिया सीमेंट के द्वारा संचालित कार्यक्रमों से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को फायदा हो रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा समुह स्वागत गान गाकर किया गया। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत कार्यक्रम समाप्त किया गया। मौके पर श्रीमती निक्की रंजन अध्यक्षा डालमिया रीकिक्रएशन क्लब, संयंत्र के डॉ बलराम पंडा मानव संसाधन विभाग के मुख्य, श्री गौतम सिंह उप महाप्रबंधक वित्त विभाग मुख्य, श्री सुधीर सिंह सुरक्षा विभाग मुख्य, डॉ संतोष कुमार सीएम्ओ जेसीडब्लू बोकारो चिकित्सा अधिकारी, श्री अमित सिंह, श्री महेश शर्मा सहायक महाप्रबंधक सिविल, श्री राजीव कुमार सहायक महाप्रबंधक कामर्शियल,श्री सोहनलाल, श्री शांतनु बनर्जी, श्री नीरज नागपाल, श्री उमेश प्रसाद जेसीडब्लू सीएसआर विभाग के मुख्य, श्री गणेश ठाकुर मुखिया गोडाबाली दक्षिणी पंचायत,श्री दाता राम विद्यालय प्रधानाचार्य एवं संयंत्र के अन्य अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्र के अन्य गणमानिया वेक्ति उपस्थित थे l


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!