Hindi News

Weather Update: बोकारो के ठंड में ठिठुरते रहे लोग, छाये रहे बादल


Bokaro: कोहरे, बादल के बीच ठंड से लोगों के हाड़ कांप रहे हैं। बुधवार रात्रि से शुरू हुई धुंध गुरुवार पुरे दिन छाई रही और सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। सीजन का सबसे ठंडा दिन चल रहा है।

Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बुधवार की रात बारिश होने की वजह से गुरुवार को तापमान में काफी गिरावट आ गई। दिन में बादल छाए रहे। बुधवार रात्रि 11 बजे शुरू हुई यह बारिश काफी देर तक हुई। मौसम में छायी धुंध ने लोगों का बुरा हाल रखा।

गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7-8 व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार 22 तारीख तक बदल छाए रहेंगे। फिलहाल ठंड से राहत मिलनेवाली नहीं है। राज्य में कई ज़िलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बोकारो में गुरुवार सुबह की शुरुआत धुंध के साथ हुई। पाला भी पड़ा। धुंध और बादल से बारिश जैसा मौसम बना रहा।

बाजारों में भी चहल-पहल कम रही। लोगों ने जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी दूर की। घर से लेकर बाहर तक सड़कों पर लोग गर्म कपड़ों में पैक नजर आए। कार्यालयों में भी हीटर जलते रहे। दिन भर छाई हुई बदली को देखकर लोग बारिश का अनुमान लगाते रहे। 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!