Bokaro: बोकारो पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर में भूमिगत केबल (तार) काटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार इस गैंग के कुल 10 सदस्यों को गिरफतार किया गया है। उनके पास से चोरी के तार सहित हेक्सा ब्लेड, संबल, ग्लव्स इत्यादि बरामद किया है। पुलिस अनुसन्धान में यह बात सामने आई है की आरोपी इन कॉपर के तारो को चुराकर दुंदीबाग़ के एक कबाड़ीवाले को बेचते थे।
डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि पिछले दिनो सिटी थाना क्षेत्र के टूटेन गार्डन, सेक्टर 3 में बीएसएनएल का भूमिगत केबल तार काटकर भारी मात्रा में कॉपर वायर की चोरी कर ली गई थी। जिससे बीएसएनएल की कई क्षेत्रों की सेवा बाधित हो गई थी। सेवा बाधित होने के बाद बीएसएनएल द्वारा जांच की गई। जांच के बाद पाया की बीएसएनएल का भूमिगत तार को अज्ञात चोरों द्वारा काट दिया गया है, जिसकी सूचना बीएसएनएल के अधिकारियों ने सिटी थाना को दी।
मौके पर सिटी थाना पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की जिसके बाद एक छापेमारी दल बनाया गया। इस छापेमारी दल को मिले गुप्त सूचना के आधार पर दूंदी बाग स्थित कमल यादव की कबाड़ी गोदाम में छापेमारी की गई, जहां पता चला कि केबल को आरोपी द्वारा चास स्थित किसी व्यक्ति को बेचा गया है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मौके से भारी मात्रा में चोरी किए गए बीएसएनएल के केबल तार और चोरी में उपयुक्त औजारों को बरामद किया है।
सिटी डीएसपी ने बताया कि मामले में 10 आरोपियों को पकड़ा गया है कुछ की तलाश जारी है। पुलिस अनुसंधान कर रही है।