Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News Politics

क्यों है BSL के 19 विस्थापित गांव पेयजल परियोजनाओं से वंचित ? पेयजल मंत्री ने दिया चौंकाने वाला जवाब


Bokaro: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर शनिवार को बोकारो पहुंचे। बोकारो परिसदन में मंत्री मिथिलेश ठाकुर पत्रकारों से मुखातिब हुए और भाषा विवाद, राज्य के विकास सहित अन्य विषयों पर अपनी बातें रखी। इन सब में सबसे अधिक चौकाने वाली बात मंत्री जी ने तब कही जब उनसे पेयजल समस्या झेल रहे बीएसएल के 19 विस्थापित गावों के बारें में पूछा गया। पत्रकारों ने मंत्री जी से पूछा कि बीएसएल के 19 विस्थापित गावं पेयजल से वंचित है, उनके लिए सरकार कोई परियोजना क्यों नहीं शुरू कर रही है ? इसपर उन्होंने जो जवाब दिया वो Video में देखें:

वर्ष 2024 तक सभी घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना लक्ष्यः मंत्री
वर्ष 2024 तक सभी घरों तक शुद्घ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। विभाग कार्य योजना तैयार कर इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। वह स्वयं इसकी नियमित मानीटरिंग कर रहे हैं। उक्त बातें सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार के माननीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहीं। वह शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोकारो पहुंचे थे।

मंत्री ने कहा कि पेयजलापूर्ति के लिए जलमिनार एवं पाइप बिछाने से संबंधित कार्यों का निष्पादन कर रही एजेंसियां जिसका प्रदर्शन धीमा व संतोषजनक नहीं है, उन्हें काली सूची में डालने एवं डिबार करने की कार्रवाई की जा रही है। निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल में विभिन्न विपरित परिस्थितियों के बावजूद अब तक 11.50 लाख लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल की सुविधा मुहैया कराई है। जल्द ही प्रमंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। जिसमें विभिन्न बिंदुओं, प्रगतियों पर समीक्षा की जाएगी।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार राज्यहित में कार्य कर रही है। आम जनों के विभिन्न मांगों पर गहन अध्ययन, विचार – विमर्श, चिंतन – मंथन करके कोई भी निर्णय ले रही है। कुछ पार्टियां बेवजह कुछ मामलों को तुल दे रही है। इससे सरकार को कोई मतलब नहीं है। मौके पर स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ माननीय मंत्री के निजी सचिव श्री मनोज झा उपस्थित थे।

उपायुक्त ने मंत्री का किया स्वागत
बोकारो परिसदन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार के माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। माननीय मंत्री ने जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता श्री सदात अनवर, एसडीओ चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!