Bokaro: विश्व मिट्टी दिवस (World Soil Day) के अवसर पर अंबेडकर चौक से नेहरू पार्क तक एक मार्च का आयोजन किया गया। सोमवार ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव जी के द्वारा शुरू की गई मिट्टी बचाओ अभियान के तहत स्थानीय सहयोगी पर्यावरणीय संस्था वर्ल्ड ग्रीन लाइन एवं ईशा फाउंडेशन के वॉलिंटीयरो के द्वारा सेव सॉयल का कार्यक्रम किया गया।
हाथो में तख्तियां लेकर लोगो को मिट्टी बचाने के लिए जागरुक किया गया एवं सरकारों को मिट्टी कैसे बचें योजना बनाकर उचित तथा मजबूत नीति के प्रस्ताव के लिए अपील किया गया। ईशा फाउंडेशन के वॉलिंटर ज्योत्सना ने कहा हमारी मिट्टी बंजर होते जा रही है। अभी दुनिया की 52 प्रतिशत मिट्टी बंजर हो चुकी है। भारत की 62 प्रतिशत भूमि में जैविक पदार्थ 0.5 प्रतिशत से भी कम है, जबकि इसे कम से कम 3 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक होना चाहिए।