Hindi News

10 साल सजा, 7 लाख जुर्माना: वो कानून जिसकी वजह से बोकारो में ड्राइवर्स ने खड़े कर दिये ट्रक


Bokaro: हीट एंड रन कानून में चालकों के लिए किए गए सजा के नये प्रावधान के विरोध में बोकारो जिले के सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों के चालिक व मालिक ने सोमवार को नया वर्ष होने के बावजूद विरोध प्रकट किया।

Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

जिले के अलग-अलग स्थानों पर विरोध किया गया। इस हड़ताल में आटो चालक संघ से लेकर वाणिज्यिक परिवहन के सारे लोग शामिल हुए। हड़ताल की वजह से बोकारो से लगभग तीन हजार वाहन बोकारो ढुलाई नहीं कर सके। कल मंगलवार से यह हड़ताल बड़े पैमाने पर होने की उम्मीद है।

चास बोकारो ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्च में आइटीआई मोड़ के समीप केन्द्रीय गृह मंत्री व नया कानून के प्रति विरोध प्रकट किया गया। एसोसिएशन के सदस्य राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि आज उनके लिए काला दिन है। नव वर्ष में कोई खुशी नहीं है। इस हड़ताल प्रत्येक वाहन के मालिक को शामिल होने की अपील करता हूं। यदि कोई कार के मालिक हैं तो यह कानून उनके लिए भी होगा। इसलिए इस काले कानून को लेकर सभी लोग अपना समर्थन दें।

उन्होंने कहा कि चूंकि दुर्घटना केवल ट्रक से नहीं होती है। दुर्घटना मोटरसाइकिल, कार, आटो से भी हो सकती है। नया कानून एक गाड़ी मालिक का पूरी तरह बर्बाद कर देगा। कानून को बनाने के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री ने परिस्थितयों का ध्यान नहीं दिया है। बनाने वाले अधिकारियों ने जानकार केन्द्र सरकार को विवाद में लाने के लिए ऐसा प्रयास किया है। जब तक कानून में संशोधन नहीं हो रहा है। तत्काल अध्यादेश लेकर इस पर रोक लगाया जाय।
मामले में झामुमो नेता मंटू यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह जनविरोधी निर्णय है।

गैस बॉटलिंग प्लांट से नहीं हुआ वाहनों का परिचालन 
बालीडीह औधोगिक क्षेत्र में संचालित इंडेन बाॅटलिग प्लांट से चलने वाली सैकड़ों ट्रक ड्राइवरों ने अपनी ट्रकों को खड़ा कर कानून के खिलाफ विरोध जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलें गए। चालकों के हड़ताल पर चले जाने से सड़कों पर ट्रकों की जहां कतारें लग गई वहीं प्लांट का ट्रांस्पोर्टेशन पूरी तरह से प्रभावित हो गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!