Bokaro: शुक्रवार को बोकारो का अधिकतम तापमान 41 एवं न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घर से बाहर निकले लोगों को लू के थपेड़ों ने बेहाल कर दिया। तेज धूप और उस पर गर्म हवाओं का सितम, देर शाम तक जारी रहा। गर्मी का असर बाजारों पर भी पड़ने लगा है।
दोपहर के समय में बाजारों में चहल-पहल बेहद कम हो गई है। गर्मी का असर इंसानी सेहत पर भी पड़ा हैं। गर्म और उमस भरे मौसम ने इन दिनों वायरल बुखार, सर्दी और सिरदर्द के मामलों को बढ़ा दिया है।
शहर के सदर अस्पताल व निजी क्लीनिकों में एक सप्ताह में वायरल फीवर के कई मामले सामने आए। बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज सर्दी, वायरल बुखार और खांसी से पीड़ित हो रहे हैं। सदर अस्पताल में मौसमी बीमारियों की मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई।
अगले छह दिनों का संभावित तापमान :
9 अप्रैल — 42.0 डिग्री — 22.0 डिग्री
10 अप्रैल — 43.0 डिग्री — 20.0 डिग्री
11 अप्रैल — 42.0 डिग्री — 20.0 डिग्री
12 अप्रैल — 41.0 डिग्री — 21.0 डिग्री
13 अप्रैल — 43.0 डिग्री — 22.0 डिग्री
14 अप्रैल — 44.0 डिग्री – 25.0 डिग्री