Bokaro: बालीडीह में रविवार देर शाम हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक देशी पिस्तौल, नौ राउण्ड जिन्दा कारतूस, दस राउण्ड खाली खोखा और बिना नम्बर की लाल रंग का हीरो प्लैमर मोटर साईकिल भी बरामद किया है ।
बताया जा रहा है कि रविवार को रामाकांत सिंह उर्फ अंकित कुमार सिंह ( 21 वर्ष) के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त विजय यादव और अजय यादव के विरुद्ध अवैध पिस्तौल का भय दिखाकर धमकी देने तथा छः राउण्ड फायरिंग करने के आरोप में कांड दर्ज कराया गया था।
जिसके बाद बालीडीह थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों प्राथमिकी अभियुक्त को पिस्तौल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पकड़ाए अभियुक्त विजय यादव के पास से कमर में खोसा हुआ एक देशी पिस्तौल, उनके बैग से 09 राउण्ड जिन्दा कारतुस एवं चार राउण्ड खाली खोखा तथा घटनास्थल पर फायर किया गया छः राउण्ड खाली खोखा जमीन में पड़ा बरामद किया गया है।
विजय यादव ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में उक्त घटना कारित करने की बात स्वीकार की है। पूर्व में भी विजय यादव का आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।