Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: ‘प्रयास’ से समय पर पेंशन का लाभ, कर्मचारियों में खुशी की लहर, पहला आदेश जारी


Bokaro: ईपीएफओ (EPFO) की “प्रयास” पहल के अंतर्गत पहला पेंशन भुगतान आदेश (PPO) बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा नीना सिंह, महा प्रबंधक-प्रभारी (एचआर), को उनके 58 वर्ष की आयु पूरी होने के उपरांत अक्टूबर 2024 में प्रदान किया गया। इस मौके पर बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारी और ईपीएफओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

पेंशन भुगतान की प्रक्रिया 
पेंशन भुगतान की प्रक्रिया 58 वर्ष की आयु पूरी होने पर शुरू होती है। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी के सेवा विवरण और दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया उनके 58वें वर्ष के तीन महीने पहले से मानव संसाधन विभाग द्वारा प्रारंभ की जाती है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी दस्तावेजों का सत्यापन समय पर पूरा हो जाए ताकि पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) भी ससमय निर्गत हो सके।

ईपीएफओ और बीएसएल का संयुक्त प्रयास 
ईपीएफओ और बीएसएल के समन्वित प्रयासों से यह उपलब्धि संभव हो पाई है। समय पर दस्तावेजों के सत्यापन से पेंशन भुगतान प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सका, जिससे लाभुकों को समय पर पेंशन मिल सके। ईपीएफओ के नोडल अधिकारी, उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) पूनम सिंह और ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी, बोकारो के रितु राज कुमार ने इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#BSL #EPFO #PensionPayment #PrayasInitiative #Bokaro #EmployeeBenefits #PensionSystem #RetirementPlanning


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!