B S City

Adarsh Cooperative election: काटें की टक्कर में राजेन्द्र विश्वकर्मा अध्यक्ष घोषित, हीरालाल बने सचिव


Bokaro: आदर्श सरकारी गृह निर्माण (Adarsh Cooperative) समिति के चुनाव में राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा को अध्यक्ष एवं हीरालाल सिंह को सचिव घोषित किया गया है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसमें 363 सदस्यों ने मतदान किया।

बताया जा रहा है कि मतदान को लेकर सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया। गर्मी के बावजूद सदस्यों ने पुरे उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव परिणाम की जिसमे राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। उन्हें 193 वोट मिले जबकि अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी महेंद्र सिंह को 150 वोट मिले। विश्वकर्मा 30 वोट से विजय हुए है।

वहीं दूसरी ओर सचिव पद के प्रत्याशी हीरालाल सिंह को 186 तथा उनके प्रतिद्वंदी राकेश कुमार को 167 वोट मिले। हीरालाल सिंह को 19 वोट से विजय घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर प्रताप जायसवाल विजय रहे। प्रताप जायसवाल को 194 वोट मिले जबकि रामबली प्रसाद सिंह को 159 वोट मिले।

निदेशक महिला निदेशक महिला सम्मान के पद पर प्रतिमा देवी विजय घोषित की गई। प्रतिमा देवी को 175 वोट मिला, जबकि रीता सिंह 159 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। इसके पूर्व महिला अनुसूचित जनजाति में कुमारी रेनू लता तथा महिला अनुसूचित जाति में राजकुमारी देवी को निर्विरोध विजय घोषित किया गया।

चुनाव परिणाम के बाद सोसाइटी में जश्न का माहौल देखा गया। राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत सदस्यों की एकजुटता की जीत है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विकास के क्षेत्र में ना केवल बोकारो जिले में बल्कि झारखंड के अंदर आदर्श सहकारी गृह निर्माण समिति की अग्रणी पहचान बनेगी एवं दूसरे सोसाइटी के लिए प्रेरणा का केंद्र होगा ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!