Crime Hindi News

बोकारो रेलवे स्टेशन: टीसी पर यात्री ने लगाया मारपीट करने का आरोप, बैठाई गई जांच


Bokaro: आद्रा रेलवे डिवीज़न के बोकारो रेलवे स्टेशन पर एक आदिवासी युवक के साथ टिकट कलेक्टर (TC) ने बुरा बर्ताव किया है। आरोप है कि टिकट होने के बावजूद वहां पदस्थापित टिकट कलेक्टर (TC) ने पीड़ित राजेश मुंडा को रूम में ले जाकर उसके साथ मारपीट किया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित ने खुद पर लगे जख्म की फोटो और घटना से जुड़े वीडियो को ट्विटर में डालते हुए मदद की गुहार लगाई है।

मीडिया में आने के बाद आद्रा रेलवे डिवीज़न ने तुरंत घटना को संज्ञान में लिया है। डिविशनल रेलवे मैनेजर (DRM) मनीष कुमार ने कहा कि “मामले को संज्ञान में लेते हुए इन्क्वायरी बैठा दी गई है। इन्क्वायरी रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।” रेलवे के अधिकारियो के अनुसार रेलवे प्रबंधन इस घटना को लेकर काफी गंभीर है।

पीड़ित राजेश मुंडा ने बताया कि हटिया से पूर्णिया चलनेवाली कोशी एक्सप्रेस से पांच जून की सुबह करीब आठ बजे वह रांची से बोकारो पहुंचे। राजेश ने बताया कि वह ई-टिकट (पीएनआर 6220652393) के साथ सफर कर रहा थे। बोकारो स्टेशन पर टीसी आसिफ़ अली द्वारा टिकट मांगने पर उसने मोबाइल पर टिकट दिखाने की कोशिश की। लेकिन कमजोर नेटवर्क के कारण टिकट खुल नहीं सका।

मुंडा ने कहा कि “इस बीच टीसी धक्का देकर उसे टीटी रूम ले गये। वहां पहुंचते ही फिर धक्का दिया, जिससे वह टेबल पर गिर गया। इस दौरान टेबल पर रखा कंप्यूटर व प्रिंटर गिर गया. यह देख आसिफ़ अली गुस्से में भड़क उठे. अभद्रता करते हुए गाली दी और गर्दन को मरोड़ दिया। वह मदद के लिए चिल्लाने लगा तो एक महिला स्टाफ ने बीच-बचाव की कोशिश की।”

घटना के दौरान राजेश मोबाइल निकाल कर रिकॉर्डिंग की कोशिश करने लगा तो टीसी ने अपना आइडी कार्ड छिपाते हुए मोबाइल छीनने की कोशिश की। इसके बाद मारपीट करते हुए गाली दी। वह कमरे से निकलना चाह रहा था। इसके बाद डरा धमकाकर जबरन एक कागज पर हस्ताक्षर करवाया गया, जिसमें घटना का जिम्मेदार उसे ही बना दिया गया।

इधर टीसी का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। वहीं आद्रा मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।

 

Source: Prabhat Khabar


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!