Crime Hindi News

Bokaro: पुलिस के हत्थे चढ़े ठगी करने वाले 11 लोग, बिहार से आकर रहते थे किराये के मकान में


Bokaro: ज़िले की चास पुलिस ने चीरा चास इलाके में छापामारी कर साइबर ठगी (Cyber Crime) में संलिप्त 11 आरोपियों को पकड़ा है। इनके आलावा तीन आरोपी भागने में सफल हो गए है, जिनको पुलिस खोज रही है। गिरफ्तार अभियुक्त ऑनलाइन लाटरी के नाम पर ठगी किया करते थे।

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

पुलिस को इनके पास से 41 एंड्राइड तथा कीपैड मोबाईल बरामद हुआ है। साथ ही 36 एयरटेल तथा जिओ के सीम, 4 बंडल लॉटरी के कुपन, 15 पीस विभिन्न कंपनी के चार्जर, 3 एटीएम कार्ड, 2 रजिस्टर, 17 पीस कॉपी, 1 पैकेट स्पीडपोस्ट का बारकोड, 18 पीस मोहर और 3 स्टैम्प पद बरामद किया है।

डीएसपी चास प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी चीरा चास के एक मकान में किराये पर रह कर साइबर ठगी के घटना को अंजाम देते थे। एसपी प्रियदर्शी अलोक को मिली गुप्त सुचना के आधार पर एक पुलिस टीम तैयार की गई। जिसने चिरा चास जाकर जवाहर सिंह के मकान में छापामार कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि वह सभी लोग बिहार के विभिन्न जिलों से आकर संगठित रुप से जाली दस्तावेज से मोबाईल सीम खरीदकर ठगी का काम पिछले दो वर्षों से कर रहे थे। इन सभी के विरुद्ध धारा 419/420/467/468/471/120बी० भा०द०वि० एवं 66 (सी) / 66 (डी) आई०टी० एक्ट में मामला चास थाने में दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त – अमन कुमार (21) जहानाबाद , विक्रम मंडल (32) दरभंगा, चुन्नु कुमार (21) नालंदा , सतीष मंडल (45) दरभंगा, पप्पु कु० उर्फ रश्मि रंजन (28) नालंदा, दिनकर सिंह उर्फ प्रताप (39) नालंदा, शिवम कुमार (18) नालंदा, नंदन कुमार उर्फ राजु (21) नालंदा, राकेश कुमार उर्फ कारु (19) जहानाबाद, सिद्धार्थ (19) नालंदा और ब्रजेश कुमार (33) पटना है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!