Hindi News

Bokaro: झुंड से बिछड़कर आक्रामक हुआ हाथी, जो भी उसके रास्ते में आया कुचलते चला गया, दो महिला समेत 3 की मौत


Bokaro: बोकारो के गोमिया प्रखंड में एक जंगली हाथी ने कुचलकर दो महिलाओ सहित तीन लोगो को जान से मार डाला। 65 वर्षीय वृद्ध संनू मांझी की मौत मौके पर हो गई थी, वही बुरी तरह से घायल दो महिलाओं की मौत बोकारो जेनेरल अस्पताल (BGH) में इलाज के दौरान हुई। घटना रविवार सवेरे की है। जो भी उसके रास्ते में आया हाथी उसे मारता चला गया।

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

झुण्ड से बिछड़ जाने के बाद हाथी हो गया आक्रामक
डिविशनल फारेस्ट अधिकारी (DFO), बोकारो, रजनीश कुमार के अनुसार यह घटना झुण्ड से बिछड़े एक नर हाथी द्वारा किया गया है। हाथी के लम्बे दांत है। रामगढ़ और ज़िले के वन विभाग की चार टीम तैयार की गई है जो हाथी को उसके झुण्ड से मिलाने की कोशिश कर रही है। चूँकि झुण्ड से बिछड़ जाने के बाद हाथी बहुत आक्रामक ही गया है, उसके मूवमेंट पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल हाथी गोमिया के कोदवाटांड में देखा गया है। ज़िले में 28 हाथियों का झुण्ड पेटरवार इलाके में विचरण कर रहा है।

हाथी ने कुचल दिया
बताते चले कि बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड में जहां 65 वर्षीय वृद्ध संनू मांझी को झुंड से बिछड़ा हाथी ने कुचलकर मार डाला। उसके बाद कोदवाटांड़ तुरी टोला के भीम तुरी की पत्नी मंजरी देवी 58 वर्ष जंगल लकड़ी लाने गई थी। हाथी ने उसे भी कुचल दिया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायलहो गई।

सूंड से पटक दिया
वहीं तुलबुल के चैलियाटांड की 25 वर्षीय सुहानी हेम्ब्रम को देखते ही हाथी ने उनपर हमला कर दिया। हाथी ने सूंड से पटक कर पैर से बुरी तरह कुचलकर घायल कर दिया। वह सुबह-सुबह बाल्टी लेकर अपनी बारी स्थित कुआं से पानी लेने गई थी। पड़ोस के रिश्तेदारों ने जब बाल्टी गिरने की आवाज सुनी तो देखने पहुंचे, तब तक हाथी भाग चुका था।

Bokaro Forest team descended in Jungle of Gomia to drive away solitary male Tusker

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और दोनों महिलाओ को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहा दोनों की बाद में मौत हो गई। DFO ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टेम कर घरवालों को सौप दिया जायेगा। साथ ही मामले से सम्बंधित FIR दर्ज़ कर मुआवजा देने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। यह घटना बहुत दुखद है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!