Hindi News

Bokaro Airport: हलचल तेज, पूरा महकमा हवाईअड्डा पंहुचा, विधायक अड़े- बोले ‘उड़ान की तारीख बताइये’


Bokaro: झारखण्ड के देवघर एयरपोर्ट के उद्धघाटन के छह दिन बाद सोमवार को बोकारो एयरपोर्ट को लेकर अधिकारियों के बीच खलबली दिखीं। जिला प्रसाशन से लेकर फारेस्ट डिपार्टमेंट, बोकारो स्टील प्लांट (BSL) और एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) के आला अधिकारियों बोकारो एयरपोर्ट का जायजा लेने पहुंचे। बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी उनके संग थे। उन्होंने टर्मिनल, रनवे, अतिक्रमण, हटाए जाने वाले पेड़ो आदि का निरीक्षण किया। (Video News- नीचे है)

इसके पहले समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बोकारो एयरपोर्ट में हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बोकारो एयरपोर्ट के शुरू होने में हो रही देरी को देखते हुए बोकारो विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार से जवाब मांगने की घोषणा की है। बोकारो के लोग भी एयरपोर्ट शुरू होने में हो रही देरी से काफी दुखी है। इन सब के बाद हलचल तेज हो गई है। Video :

उपायुक्त ने क्रमवार बोकारो एयरपोर्ट संचालन शुरू करने को लेकर चल रहें कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बीएसएल एवं एएआइ के प्रतिनिधियों को आपस में समन्वय बनाकर संचालित कार्यों को गति देने व उसे एक तय समय निर्धारित कर पूरा करने को कहा। एयरपोर्ट परिसर में पेड़ों की कटाई को लेकर भी जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

डीसी ने कहा कि 1732 पेड़ों को हटाया जाना है, जिसके लिए वन प्रमंडल विभाग से एनओसी प्राप्त हो गया है। इस कार्य को जल्द शुरू करें। उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों को अन्य समस्याओं का समाधान करते हुए त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो की जनता का सपना है की हवाई सेवा जल्द शुरू हो। इस दिशा में कई कार्य पूरे हो गएं हैं, कई कार्य प्रगति पर है। इन कार्यों को समय सीमा निर्धारित कर पूरा करें। ताकि, एयरपोर्ट का संचालन जल्द शुरू हो सके।

बोकारो एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार शाम बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। उनके साथ माननीय विधायक बिरंची नारायण भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अधिकारी से हुए कार्यों का जायजा लिया। वेटिंग रूम, इंट्रेंस – एक्सिट, रनवे आदि को देखा। एयरपोर्ट परिसर में हटाएं जाने वाले पेड़ों को भी देखा और सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

मौके पर अपर समाहर्ता सादात अनवर, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के प्रतिनिधि लक्ष्मी दास, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की प्रियंका शर्मा आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

4 thoughts on “Bokaro Airport: हलचल तेज, पूरा महकमा हवाईअड्डा पंहुचा, विधायक अड़े- बोले ‘उड़ान की तारीख बताइये’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!