Crime Hindi News

Bokaro Rly: चलती ट्रैन में महिला शराब और बियर के बोतलों के साथ पकड़ाई


Bokaro: रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) के जवानों ने चलती ट्रेन में महिला को शराब और बियर की कई बोतलों के साथ पकड़ा। आरपीएफ की महिला टीम ने उसे बोकारो रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। बताया जा रहा है कि महिला पहले झालदा के बाजार में सब्जी बेचा करती थी। फिलहाल वह बिहार शराब पहुंचाने का काम करती है।

बोकारो आरपीएफ पोस्ट के अफसर इंचार्ज, राजकुमार साव ने कहा कि 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस मुरी-बोकारो के बीच सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान हमारे जवानों ने देखा कि एक महिला एस-02 कोच में यात्रा कर रही है। पूछताछ में उसने अपना नाम जी देवी, उम्र 30 साल बताया। वह पटना (बिहार) की रहने वाली थी।

उसके हैंड बैग की जांच करने पर 17 बोतल शराब (14 बोतलें केन बीयर हेवर्ड्स 5000 प्रत्येक 500 मिलीलीटर, 02 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की प्रत्येक 750 मिलीलीटर और 01 स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की 180 मिली लीटर) मिलीं। साव ने बताया कि मांग करने पर महिला ने उक्त शराब के संबंध में कोई प्राधिकार प्रस्तुत नहीं कर पाई। अत: शराब की बोतलों को जब्त कर लिया गया। सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद महिला के साथ जब्त शराब की बोतलों को आगे की कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!