Hindi News

औचक निरीक्षण: रजिस्ट्री ऑफिस के कार्य प्रणाली पर DC ने व्यक्त की नाराजगी, दस्तावेजों की हुई जांच


Bokaro: बुधवार को अनुमंडल कार्यालय चास स्थित जिला अवर निबंधन कार्यालय का उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। उनके साथ अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने निबंधन संबंधित कई दस्तावेजों की गहना से जांच की। उन्होंने कार्यालय के कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की और जिला अवर निबंधन पदाधिकारी बालेश्वर पटेल को जरूरी – निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता को एक माह के अंदर हुए सभी निबंधन की जांच गंभीरता से कर उसका प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जिला को समर्पित करने को कहा।

अवर निबंधन कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों से भी पदाधिकारियों ने कई जानकारी ली। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने कार्यालय के अंदर हो रहे कार्य, कार्यालय में भूमि निबंधन करने एवं कराने के लिए आने वाले लोगों को उपलब्ध होने वाले मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

उधर, उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों द्वारा अचानक अवर निबंधन कार्यालय का निरीक्षण को लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ दिखा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!