Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो शहर के सड़को की चमक पर पहरा, आने वाले कुछ महीनो में लीजिये ‘स्मार्ट लाइटिंग’ का मज़ा


Bokaro: बोकारो स्टील टाउनशिप को स्मार्ट सिटी के रूप में ढालने के लिए बीएसएल (BSL) प्रबंधन ने धीरे से पहला कदम बढ़ाया है। इसकी शुरुआत टाउनशिप के बिजली विभाग से शुरू हुई है। सबसे पहले नगर के मेंन रोड में लगी एलईडी लाइट को ‘स्मार्ट लाइटिंग’ में अपग्रेड किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट देश की नामी कंपनी टाटा टेलीकम्यूनिकेशन कर रही है।

यह पूरा प्रोजेक्ट ‘internet of things’ के कॉन्सेप्ट, जिसे हम IoT भी कहते है, पर आधारित है। रेडियो फ्रीक्वेंसी, टावर और कंप्यूटर के इस्तेमाल से टाउनशिप के सड़को में लगी एलईडी लाइट की रौशनी को रेगुलेट किया जायेगा।

बोल-चाल की भाषा में कहें तो शहर में लगे एलईडी लाइट से निकलने वाली रौशनी का कण्ट्रोल, टाउनशिप के बिजली विभाग में बैठें अधिकारी के हाथो में होगा। सड़को में कितनी चमक रखनी है, जरुरत के हिसाब से अधिकारी अपने कंप्यूटर से बढ़ाते-घटाते रहेंगे।

संभवत: अगले 6 महीने में बोकारो इस राज्य का ऐसा पहला शहर बन जायेगा जहा सड़को में लगी एलईडी लाइट की रौशनी रेगुलेट हो सकेगी। जिसे तरह पंखो की स्पीड रेगुलेटर से कण्ट्रोल की जा सकती है, उसी तरह बीएसएल के बिजली विभाग में लगे कंप्यूटर से सड़को की लाइट को कम, मध्यम या अधिक किया जा सकेगा। इससे एनर्जी सेविंग तो होगी ही, लोगो को भी काफी सहूलियत होगी।

जरुरत के हिसाब से शाम को रोड में अधिक रौशनी और देर रात ट्रैफिक कम होने पर कम रौशनी रखी जाएगी। इससे बिजली काफी बचेगी। सड़क पर एक पोल में 150 वाट की एलईडी लाइट लगी है। जरूरत के हिसाब से उसे घटकार 50 वाट या और कम किया जा सकेगा।

चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने कहा कि प्रथम चरण में चार रूट पर यह स्मार्ट लाइटिंग की जा रही है। नयामोड़ से बीजीएच, एयरपोर्ट से टीवी टावर, पटरकटटा से क्लासिक होटल और राम मंदिर गोल चक्कर से एडीएम बिल्डिंग मोड़। इन रास्तो में लगे इलेक्ट्रिसिटी पोल की 850 एलईडी लाइटें रेडियो फ्रीक्वेंसी द्वारा टावर से जोड़ी जा रही है। सड़को की आस-पास के ब्लॉकों में टावर लगाए जा रहे है। कुल 8 टावर लगाए जायेंगे। जो लाइव डाटा टाउनशिप के बिजली विभाग को भेजता रहेगा।

यह पूरा प्रोजेक्ट, सोचने से लेकर धरातल पर उतारने तक, डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने लीड किया है। टाउनशिप के बिजली विभाग के जेनरल मैनेजर, राजुल हलकरनी, मैनेजर मनोज कुमार की टीम डायरेक्टर इंचार्ज के मॉनिटरिंग में टाटा टेलीकम्यूनिकेशन के साथ समन्वय बनाते हुए इन रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले टावरों को लगवाने और सड़को में लगे एलईडी को कनेक्ट करने का काम करने में लगी हुई है।

बताया गया कि इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के सफलता के बाद दूसरे चरण में पुरे शहर के स्ट्रीट लाइट को इसी तरह टावर लगा कर जोड़ दिया जायेगा। जिससे बिजली चोरी को रोकने में भी काफी मदद मिलेगी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!