Hindi News

कोविड टेस्टिंग में तेजी लाने का Bokaro डीसी ने दिया आदेश, एक्टिव मामले हुए इतने


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने कोविड संक्रमण एवं टेस्टिंग के संबंध में नोडल पदाधिकारी से जानकारी ली।

उन्हें बताया गया कि बोकारो जिले में वर्तमान समय में कोविड के सक्रिय मामले 07 है, सभी का उपचार हो रहा है, कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। उपायुक्त ने जिले में चल रहे सैंपल टेस्टिंग में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने चिन्हित स्थानों पर सैंपल टेस्टिंग करने को कहा।

मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद उपस्थित थे। उपायुक्त ने आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम की प्रखंडवार प्रगति की समीक्षा की।

समीक्षा क्रम में लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को अपनी अध्यक्षता में सभी संबंधित नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया। लापरवाही बरतने वाले सीएचओ/सहिया/आयुष मित्रों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने को कहा।

वहीं, बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डा. बी के गुप्ता से अस्पताल में लिफ्ट अधिष्ठापन का कार्य जल्द शुरू करवाना सुनिश्चित करने को कहा। माड्यूलर ओटी निर्माण के प्रगति कार्य की भी जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया।

बैठक में इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की और सिविल सर्जन समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। मौके पर एसीएमओ डा. एच के मिश्रा, डा. सेलिना टुडू, डा. रेणु भारती, डा. एस एम जफरूल्ला, पवन कुमार, कंचन कुमारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!